ED Raid: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने नगर निगम के बर्खास्त बेलदार असलम खान की 1.89 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर दिया है. आरोप है कि नगर निगम में बेलदार के पद पर पदस्थ रहते हुए असलम खान ने भ्रष्टाचार के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित की थी.
2018 में लोकायुक्त द्वारा असलम खान के ठिकानों पर छापा मारा गया था, जिसमें उनके अवैध संपत्ति के सबूत मिले थे. इसके अलावा, असलम खान का नाम फर्जी बिल घोटाले में भी सामने आया था. यह कार्रवाई असलम खान के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है, जिसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
2003 में मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
असलम खान का नाम 2003 में नगर निगम में बेलदार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पर आया था. इसके बाद से वह लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और अवैध संपत्ति अर्जित करते रहे. ईडी के अनुसार, असलम खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके अवैध संपत्ति अर्जित की है.
पहले भी हुआ था एक्शन
ईडी ने असलम खान के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की थी, साल 2021 में ईडी ने असलम की कई संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें 1 किलो से ज्यादा सोना, 25 लाख रुपये कैश, कृषि भूमि और 4 प्लॉट शामिल थे. उस समय इन संपत्तियों की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.