ब्रिज निर्माण में क्यों हो रही देरी? धूल-मिट्टी से पीथमपुर के लोग परेशान

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी और लापरवाही के कारण आम जनता परेशान है. पीथमपुर औद्योगिक नगरी में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में लगातार हो रही देरी से शहर का व्यापार व ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मध्य प्रदेश के धार जिले में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, पीथमपुर औद्योगिक नगरी में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण में लगातार हो रही देरी से आम जनता परेशान है. महू-नीमच रोड पर इंडोरामा में बन रहे इस ब्रिज के कारण शहर का व्यापार व ट्रैफिक, प्रभावित हो रहा है.  राज्य सरकार ने एक साल में ब्रिज पूरा करने का वादा किया था, लेकिन यह अब तक अधूरा है.  

ब्रिज निर्माण में देरी से व्यापारी, मजदूर और स्थानीय निवासी आक्रोशित हैं. इंडोरामा चौराहे पर बन रहे इस ब्रिज और अंडरपास ब्रिज के निर्माण की गति धीमी होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्विस रोड भी बुरी तरह खराब हालत में है. वैकल्पिक तौर पर बनाए गए सर्विस रोड पर रात में बिजली न होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. धूल और मिट्टी के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है. 

जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे

वाहनों की आवाजाही से मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिससे आए दिन वाहनों के कमानी पत्ते टूट जाते हैं और वाहन बीच रोड पर ही खड़े हो जाते हैं, फिर लंबा जाम लग जाता है. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. वहीं रात-दिन धूल उड़ने से दुर्घटना भी हो रही है.

इससे साप्ताहिक बाजार लगने से आवागमन बाधित होता है. ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, लेकिन अधिकारी निर्माण की धीमी गति को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

क्या बोले अधिकारी? 

जब इस बारे में एमपीआरडीसी के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और पांच अप्रैल को दूसरा नोटिस जारी किया जाएगा. फिलहाल ब्रिज निर्माण का कार्य का काम धीमी गति से किस कारण चल रहा है. इसकी वजह तो जिम्मेदार अधिकारी बता सकते हैं, लेकिन स्थानीय व्यापारी और आम जनता काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ें : 

• दो लाख रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार,सुकमा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

• नक्सलियों को असलहा की सप्लाई करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार,  स्पाईक लगाने का करते थे काम