Drunk Teachers: शिक्षकों पर छाया शराब का खुमार... नशे की हालत में पहुंच गए संकुल केन्द्र, तो डीईओ ने ऐसे सिखाया सबक

Drunk Teachers in Satna: सतना में दो शिक्षक नशे की हालत में संकुल केन्द्र पहुंच गए. इसको लेकर डीईओ ने एक को निलंबित कर दिया, दूसरे को पद से हटाया जा सकता है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतना में नशे की हालत में संकुल आए शिक्षकों पर कार्रवाई

Satna Ki khabar: समर वेकेशन के बाद जैसे ही स्कूल खुले, शिक्षकों के सदाचार के नतीजे सामने आने लगे. मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के उचेहरा विकासखंड में दो शिक्षक शराब के नशे में संकुल केंद्र पहुंच गए. इसके बाद संकुल प्राचार्य ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र भेज दिया. डीईओ ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया, जबकि दूसरे पर कार्रवाई का प्रस्ताव डीपीसी को भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उचेहरा ब्लॉक के संकुल केंद्र पहाड़ी की सरकारी प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ संत सिंह नशे की हालत में संकुल पहुंच गए. इसी के साथ शासकीय प्राथमिक शाला बड़गड़ी में गुरूजी के पद पर पदस्थ अहिवरण सिंह भी पहुंचे. दोनों संकुल केंद्र में मौजूद स्टाफ के साथ जमकर गाली-गलौज की और अप शब्दों का प्रयोग किया. संकुल प्राचार्य ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर डीईओ को भेजा, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक संत सिंह को निलंबित कर दिया गया. वहीं अहिवरण सिंह की नौकरी जा सकती है. बताया जा रहा है कि वह गुरूजी के पद में कार्यरत हैं, ऐसे में इनके खिलाफ सेवा से पृथक करने की कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

आधा धंटे तक किया हंगामा

दोनों शिक्षक नशे की हालत में संकुल केन्द्र पहाड़ी में पहले प्राचार्य कक्ष के अंदर अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे. इसके बाद वह स्टॉफ रूम में भी गाली-गलौज कर शिक्षक पद की गरिमा को तार-तार करते रहे. इसके अलावा स्कूल के मैदान में कुर्सी लगाकर तमाम तरह के अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मनमानी की. हालांकि, इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग कर ली जिसके बाद पूरे वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजे गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tractor Chori Case: पुलिस को मिली सफलता, सर्चिंग के दौरान बीच जंगल में मिला 12 लाख का ट्रैक्टर

Advertisement

डीईओ बोले - अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि शिक्षक संत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, गुरूजी अहिवरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीसी को भेजा गया है. वहीं, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि गुरूजी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इनका अनुबंध एसएमसी के माध्यम से किया जाता है. ऐसे में कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाएगा. नियमत: इनको पद से पृथक की ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Waqf Board ने मौलवियों पर कसा शिकंजा, 5100 रुपये नहींं मिलने पर मौलाना ने निकाह से कर दिया था इनकार

Topics mentioned in this article