Vidisha Drunk Policeman: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में खाकी पर शराब का नशा भारी पड़ गया. विवेकानंद चौराहा पर एक पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करता नज़र आया. राहगीरों और वाहन चालकों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी लड़खड़ाते कदमों से सड़क पर घूमता है. हाथ में लाठी लिए वह कभी हवा में घुमाता है, तो कभी लोगों को रोककर रौब झाड़ता है. किसी ने वीडियो बनाना शुरू किया तो कोई रास्ता बदलने पर मजबूर हो गया.
आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में इतना धुत था कि उसने अपने साथी पुलिसकर्मियों तक को पहचानने से इंकार कर दिया. जब स्थिति बिगड़ने लगी, तब नजदीकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पहले उसे समझाने की कोशिश हुई, लेकिन वह बात सुनने को तैयार नहीं था.
आख़िरकार पुलिस ने उसे पकड़कर चौकी ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया. बताया जा रहा है कि संबंधित पुलिसकर्मी पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
लोगों का कहना है कि खाकी का मतलब अनुशासन और जिम्मेदारी है, लेकिन जब वही वर्दी कानून तोड़ने लगे तो आम जनता का भरोसा कैसे बना रहेगा? विदिशा की यह घटना पुलिस विभाग के लिए बड़ी बदनामी का सबब बन गई है.
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें- निवाड़ी में पुलिस हिरासत से फरार हुआ युवती हत्याकांड का आरोपी, चौकी में पुलिसकर्मियों को यूं दिया चकमा
यह भी पढ़ें- खंडवा GRP थाना पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, पौने दो करोड़ की फर्जी लूट, फरियादी ही निकला आरोपी