रतलाम पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, ड्रग्स के साथ एक शख्स गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक मुखबिर तंत्र तैयार किया गया था, इस मुखबिर तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर ही ये बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रतलाम पुलिस की गिरफ्त में ड्रग तस्कर
रतलाम:

रतलाम पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ है. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि शहर में एमडी (सिंथेटिक ड्रग) और स्मैक सप्लाई करके कई युवकों का जीवन खराब किया जा रहा है. इस कार्रवाई के तहत ड्रग पेडलर से लेकर कई ड्रग सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एक मुखबिर तंत्र तैयार किया गया था, इस मुखबिर तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर ही ये बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है.

आरोपी से पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम साजिद पुत्र साबिर है और ये हाथीखाना रोड का रहने वाला है. पुलिस ने जब इस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो जावरा के जफर मेवाती का नाम सामने आया था. पुलिस ने इसके बाद जफर से पूछताछ की तो कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आई. एसपी राहुल कुमार लोढा के अनुसार आरोपी मनोज जैन की पत्नी का देहांत 2012 में हो गया था, उसके बाद वह रतलाम छोड़कर मुंबई चला गया. मुंबई में वो एमसीएक्स ओर एक्सचेंज में काम करने लगा. थोड़ा पैसा आया तो वो वेश्यावृत्ति करने वाली महिलाओं के संपर्क में आ गया. इसके बाद वो एचआईवी संक्रमित हो गया. इस दौरान उसे वहीं से कोकिन के नशे की लत लग गई.

नशा करने में कई अच्छे परिवार के लोग भी हैं शामिल

मनोज जैन जब भी मुंबई से रतलाम आता था तो अपने दोस्तों और मिलने वालों के लिए पार्टी रखता, इस पार्टी में शामिल लोगों को कोकीन ओर सिंथेटिक ड्रग (एमडी) नशा करवाता. कुछ समय तक तो ये सब फ्री में था, इसके बाद सबको नशे की लग लग गई. आरोपी की पार्टी में शामिल होने वाले रतलाम के कई अच्छे परिवार के लोग भी नशे की गिरफ्त में आ गए. आरोपी दीपक भी उससे जुड़ा हुआ था. पुलिस दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है. इस खुलासे के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

Topics mentioned in this article