Satna: सीवर लाइन खोदते वक्त दर्दनाक हादसा, पोकलेन मशीन के नीचे दबने से चालक की मौत

MP News in Hindi: सतना जिले के राजेंद्र नगर इलाके में सीवर खोदने का काम चल रहा था. इस दौरान खोदते समय मिट्ठी धंस गई, जिससे मशीन पलट गई और चालक दब गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Satna News: शहर के सीवर लाइन प्रोजेक्ट में लगातार हादसे हो रहे हैं. शनिवार को नगर निगम के वार्ड क्रमांक-26 राजेन्द्र नगर इलाके में सीवर लाइन खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पोकलेन मशीन पटलने से चालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मशीन के नीचे दबने से उसकी जान गई है. घटना की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान मनीष तिवारी के रुप में की गई है.

सीवर लाइन प्रोजेक्ट का काम पीसी स्नेहिल कंपनी कर रही है. शनिवार को राजेन्द्र नगर गली नंबर-9 में खुदाई के लिए पोकलेन मशीन उतारी गई थी. खुदाई के दौरान अचानक मशीन पलट गई, जिसकी चपेट में एक श्रमिक आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर के बाद नगर निगम के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. उसके बाद पुलिस भी पहुंच गई.

सीधी का रहने वाला था चालक

नगर निगम से जुड़े लोगों ने बताया कि पोकलेन चालक मनीष तिवारी मूल रुप से सीधी जिले का रहने वाला था. वह ठेका कंपनी की मशीन चलाने का काम काफी समय से कर रहा था. स्थानीय लोगों की मानें तो सीवर लाइन खुदाई का काम चल रहा था, तभी मिट्टी धंस गई. इससे मशीन पलट गई और चालक उसके नीचे दब गया.

शव निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

सीवर लाइन का काम करने के दौरान राजेन्द्र नगर निशांत विहार इलाके में काफी खुदाई का काम हो गया था. इससे मशीन को हटाने के लिए अन्य मशीनरी नहीं पहुंच पा रही थीं. किसी तरह मशीनों को अंदर ले जाया गया. उसके बाद ही शव को नीचे से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए ले भेजा.

Advertisement

एक साल पहले भी हुआ था हादसा

सीवर लाइन खुदाई के दौरान हादसे का यह दूसरा मामला है. करीब एक साल पहले शहर के मारूति नगर इलाके में मिट्टी धंसने से एक श्रमिक मलबे में दब गया था. राम खिलाड़ी कुशवाहा 25 वर्ष निवासी ग्वालियर की तब मौत हो गई थी. इसके बाद सीवर के काम को सुरक्षित करने की योजना तो बनी लेकिन, उस पर अमल नहीं हो पाया, जिससे फिर हादसा हो गया.
 

Topics mentioned in this article