Water Scarcity in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साढ़े बारह तालाबों की नगरी धार (Dhar) इन दिनों पेयजल (Drinking Water) को लेकर त्राहिमाम कर रही है. शहर में तीन-चार दिनों में नलों से पेयजल दिया जा रहा है, वह भी मात्र 15 से 20 मिनट तक और इतना गंदा बताया कि नागरिक उसका उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. पेयजल के लिए लोग अन्य स्रोत से जल लाकर अपना काम निपटा रहे हैं. धार शहर पेयजल के लिए तालाबों पर ही निर्भर है. स्टेट टाइम में शहर में पेयजल के लिए साढ़े बारह तालाबों का निर्माण किया गया था. इसी से पर्याप्त जल सप्लाई किया जाता था.
तालाबों की नगरी में पानी का संकट गहराया
लेकिन, राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षमताओं के कारण धीरे-धीरे तालाब सीमेंट के बदल गए और उन पर अतिक्रमण बढ़ता गया. इन्हीं तालाबों पर आलीशान कॉलोनी बन गई है. बाकी जो तालाब बचे हैं, वह भी प्रशासन की लापरवाही के कारण अतिक्रमण की भेंट चढ़ते जा रहे हैं.
धार में तालाबों की स्थिति
वर्तमान में धार शहर में दिलावरा तालाब से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन तेजी से तालाब का पानी घटता जा रहा है. हालत यह है कि इंटेक वेल के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से सूख गया है, जो मैदान के रूप में साफ दिखाई दे रहा है. दिलावरा तालाब में फिलहाल केवल 20 से 30% पानी ही बचा है, जो चिंता का विषय है. नगर पालिका अधिकारी का दावा है कि 'हमारे पास दिलावरा तालाब के अलावा अन्य तालाब है, जहां से जून तक शहर में जल सप्लाई कर लेंगे. इसके अलावा, हमारे पास अन्य स्रोत भी हैं, जिससे हम आगे 15 जुलाई तक शहर में जल सप्लाई करने में सक्षम रहेंगे.' बता दें कि शहर के प्रमुख तालाबों में प्रमुख रूप से मुंज सागर तालाब, देवी सागर तालाब और नट नागरा तालाब हैं.
घर के नल से निकल रहा गंदा पानी
वार्ड पार्षद ने बताई परेशानी
मुख नगर पालिका अधिकारी की मानें, तो शहर में 15 जुलाई तक का पानी सुरक्षित है. जबकि, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि शहर में चार दिनों में जल सप्लाई किया जा रहा है. वह भी मात्र 15 से 20 मिनट और जो जल वितरण हो रहा है, वह इतना गंदा है कि आम नागरिक उसका उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शहर के अधिकांश क्षेत्रों के लोग अन्य जल स्रोत से पानी लाकर अपनी जलापूर्ति कर रहे हैं.
धार के लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी
ये भी पढ़ें :- CM Kanyadan Yojana: कन्यादान योजना के तहत 271 वर-वधुओं के साथ मंडला की महिला पार्षद ने भी लिए सात फेरे, समाज को दिया संदेश
'बहुत जल्द मिलेगा नर्मदा का पानी'
सरकारी जनप्रतिनिधियों का दावा है कि बहुत जल्दी धार शहर को नर्मदा का पानी लाकर दिया जाएगा. लेकिन, यह दावा वर्षों से किया जाता आ रहा है. फिलहाल, लोगों के पास पेयजल का संकट बहुत गहरा है. इस गर्मी के मौसम में ऐसे हालात संभालना मुश्किल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील