विज्ञापन

अनूपपुर में सिर कुचलकर डबल मर्डर, बरामदे में था खून ही खून; बेटे ने सुबह-सुबह माता-पिता को देखा तो...

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लखनपुर गांव में दो लोगों की हत्या कर दी गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है.

अनूपपुर में सिर कुचलकर डबल मर्डर, बरामदे में था खून ही खून; बेटे ने सुबह-सुबह माता-पिता को देखा तो...

Double Murder: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लखनपुर में दो लोगों की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) और सीमा बैगा (25) के रूप में हुई है. वहीं, राजेंद्र की पत्नी रूपा पटेल (38) गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें कि सीमा राजेंद्र के घर पर काम करती थी. तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से बेरहमी से वार किए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

राजेंद्र के बेटे आलोक ने बताया कि मंगलवार रात वह ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया था. घर पर उसके माता-पिता, छोटा भाई (8) और घरेलू सहायिका सीमा थी. जब सुबह लौटा तो पिताजी बरामदे में खून से सने पड़े थे. नौकरानी का शव उसके बिस्तर के पास था, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. वहीं, मां की हालत गंभीर थी.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसी बरामदे में आठ साल का मासूम आयुष भी सो रहा था, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई है. खेत से लौटे बेटे आलोक पटेल ने जब यह खौफनाक मंजर देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम मौके पर जुटी रही है.

बरामदे में कत्ल का तांडव

खुले बरामदे में सो रहे तीन लोगों पर जिस तरह धारदार हथियार से हमला किया गया, वह किसी पेशेवर या बेहद निडर अपराधी की ओर इशारा करता है. राजेंद्र पटेल का शव पिलर के पास पड़ा मिला, जबकि सीमा बैगा का शव उसके बिस्तर पर था. वार इतने बेरहम थे कि सीमा का सिर बुरी तरह कुचला हुआ मिला. खून के फव्वारे और संघर्ष के निशान बताते हैं कि यह हमला अचानक नहीं, बल्कि पूरी क्रूरता के साथ किया गया रहा है.

मासूम की नींद, बड़ा सवाल

सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि आठ साल का आयुष पटेल उसी घर के अंदर कमरे में सो रहा था. हत्यारे ने उसे हाथ तक नहीं लगाया.

गांव में डर, जुबान बंद

लखनपुर के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र पटेल का परिवार संपन्न था, खेती-किसानी में आगे था और गांव में किसी से खुली दुश्मनी भी नहीं थी. दो ट्रैक्टर, आधुनिक मशीनें और सिंचित जमीन ये सब कुछ होने के बावजूद विवाद की कोई साफ वजह सामने नहीं आई. यही वजह है कि यह हत्याकांड और ज्यादा रहस्यमय बन गया है.

पुलिस, डॉग स्क्वायड अलर्ट

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी मोति उर्र रहमान ने साफ किया है कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है. सबूतों को जुटाए जा रहे हैं. पुलिस हर उस कड़ी को जोड़ने में जुटी है, जो कातिल तक पहुंचा सके.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close