एमपी के सिलावद के हाट-बाजार में भी पागल कुत्ते का आतंक, एक घंटे में 11 लोगों को शिकार बनाने से फैली दहशत

Dog Attack in Barwani: सिलावद में पागल कुत्ते का आतंक से लोगों में डर का माहौल है. हाट बाजार एक-एक कर 11 लोगों को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है. सभी लोग एक साथ अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन भी चौंक गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dog Attack & Bite in Market: बड़वानी जिले के सिलावद में बुधवार को लगे हाट-बाजार में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक के बाद एक 11 लोग अस्पताल में कुत्ते के काटने का इलाज करवाने के लिए पहुंचे. एक आवारा कुत्ते ने बाजार में कई लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. कुत्ते दोपहर लगभग 3 बजे लोगों को काटा था और उस दौरान बाजार में काफी चहलकदमी थी.

बता दें कि बड़वानी जिले में पागल कुत्ते के काटने की यह तीसरी बड़ी घटना है. इससे पहले नीवाली और नागलवाड़ी में हो चुकी है. इस तरह बढ़ती इन घटनाओं से लोगों में डर है कि अब शहर और गांवों में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

बाजार में थी चहलकदमी

दरअसल, साप्ताहिक हाट बाजार होने के कारण सिलावद में खासी चहल पहल बनी हुई थी. इसी दौरान एक पागल कुत्ता कहीं से आया और एक के बाद एक 11 लोगों को काटकर लहुलुहान कर दिया. इधर सिलावद के सी-बीएमओ तरूण वास्कले डॉग बाइट (Dog Bite) की जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंच गए.

इसके साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि बाजार में लोगों पर कुत्ते के हमले की जानकारी मिली है, जिसकी तलाश पंचायत के कर्मचारी कर रहे हैं.

Advertisement

बाजार में कहीं से आ चुके हैं कुत्ते

आपको बता दें कि सिलावद में सैकड़ों की तादाद में बाहर से कुत्ते आए हुए हैं और इन्हीं कुत्तों में से एक कुत्ता पागल हुआ है. अब देखने की बात यह है कि उस पागल कुत्ते ने कितने जानवरों को अपना शिकार बनाया होगा और वह भी कितने लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रायपुर के सनसनीखेज हत्याकांड के खुलेंगे कई राज, आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ले आई पुलिस

Advertisement
Topics mentioned in this article