MP News In Hindi : मैहर जिले के जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया विनीत पांडे को जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने फोन लगाकर धमकी दी है. सीईओ ने फोन पर धमकाते हुए कहा, "गोली कहीं भी चल सकती है. टिकुरिया टोला में भी और जनपद में भी. कौन चलाएगा ? यह नहीं जानता. लेकिन गोली चल सकती है". धमकी भरे विवादित इस कथित ऑडियो को लेकर सतना से लेकर मैहर तक चर्चा जारी है. वहीं, अध्यक्ष माया पांडे के समर्थकों में CEO की धमकी को लेकर गुस्सा है.
धमकी भरे फोन के बाद जनपद अध्यक्ष ने मामले की शिकायत लिखित रूप से अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है. जनपद सीईओ और अध्यक्ष के बीच तकरार पिछले दिनों सामान्य सम्मेलन की बैठक के दौरान भी हुई थी. अध्यक्ष को धमकाने के संबंध में वायरल कथित ऑडियो के अनुसार, जनपद सीईओ किसी शिकायत का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष को अपने पति को समझाने के लिए कह रहे हैं. जब अध्यक्ष ने कहा कि आप मुझे धमकी दे रहे हैं, तो सीईओ ने साफ शब्दों में यह कहा कि मैं अगर अपने रास्ते पर लौट आया तो कुछ भी हो सकता है.
संपत्ति की शिकायत करने से बौखलाए जनपद सीईओ
जनपद सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ जनपद अध्यक्ष के पति विनीत पांडे के द्वारा उच्च स्तर पर आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दर्ज कराई गई. इसी बात से नाराज होकर विगत दिनों रीवा से लौटते हुए अध्यक्ष को फोन लगाकर धमकाया. ज्ञात हो की ओपी अस्थाना काफी समय से सतना और मैहर जिले में पदस्थ हैं, और उन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप पूर्व में भी लग चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी से गुजरने वाली 26 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखिए पूरी लिस्ट
अध्यक्ष ने मांगी परिवार की सुरक्षा
मैहर जिले की जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया पांडे ने थाने में आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि सीईओ ने रात में करीब 10 बजे उन्हें फोन कर धमकी दी थी. इसके बाद उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है.
ये भी पढ़ें- Kidnapping Case : यहां तो घर में भी सेफ नहीं है बच्चे, 9 महीने की मासूम को महिला ने ऐसे किया अपहरण