रायपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का खुलासा, नाइजीरियाई नागरिक के पास मिला कोकीन

Drugs Cartel in Raipur: जांच में ये सामने आया है कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. आरोपी युवक नाइजीरियाई मूल का बताया जा रहा है. DRI की टीम ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Drugs Trafficking: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. खुफिया इनपुट के आधार पर टीम ने दिल्ली (Delhi) से रायपुर (Raipur) पहुंची एक फ्लाइट के यात्री पर नजर रखी. संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवक को रोककर पूछताछ की गई.

इस दौरान जब यात्री की तलाशी ली गई, तो उसके पास से करीब 270 ग्राम कोकीन बरामद हुई. प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. आरोपी युवक नाइजीरियाई मूल का बताया जा रहा है. DRI की टीम ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

ड्रग नेटवर्क के तार खंगाल रही एजेंसी

सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि कोकीन की खेप कहां से लाई गई थी और इसे रायपुर या छत्तीसगढ़ के किन इलाकों में पहुंचाया जाना था. अधिकारियों को आशंका है कि मामला किसी बड़े अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है. DRI टीम आरोपी के संपर्कों, यात्रा इतिहास और कॉल डिटेल्स के आधार पर फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाश रही है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

एयरपोर्ट जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह पर मादक पदार्थ की बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा तेज कर दी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि समय पर मिली खुफिया जानकारी और निगरानी के कारण यह खेप पकड़ी जा सकी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पैसे देकर MBBS में बच्चों को दिलाना चाहते हैं एडमिशन, तो पहले इस खबर को पढ़ लें, कैसे-कैसे लगाया जा रहा है चूना

फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. संभावना है कि DRI आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी, ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. जांच आगे बढ़ने के साथ इस पूरे ड्रग नेटवर्क से जुड़े और बड़े खुलासे सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चयन के लिए कांग्रेस पार्टी में मंथन शुरू, जानें- किन चेहरों की है चर्चा