MP NEWS: अशोकनगर में एक युवक के वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर मामला दर्ज किए जाने का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. अब उस युवक की गुमशुदगी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है.
शनिवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया सहित कई नेता मुंगावली थाने पहुँचे. वहां उन्होंने उस युवक और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया.
किसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुँचे नेता?
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को बताया कि वीडियो में दिख रहे रघुराज गजराज और गजराज सिंह, जो भाई हैं, तथा उनके माता-पिता — ये सभी पिछले कुछ समय से लापता हैं. इनकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. पुलिस को दिए गए आवेदन में इन चारों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई.
थाने में कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसमें दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा —"जब हम शिकायत लेकर आते हैं तो पुलिस नहीं सुनती, लेकिन जब वीडियो वायरल होता है तो खुद फरियादी बन जाती है." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया राजनीतिक दबाव में काम करने जैसा है.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर कुछ टिप्पणियां थीं.इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस का दावा है कि यह राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई है.अब कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है कि वीडियो में दिख रहे युवक और उसके परिवार के लोग लापता हैं, और पुलिस को उनकी तलाश करनी चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा चली. थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुट गई थी. कांग्रेस नेताओं ने इस मामले को लेकर आगे प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.