Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-112 सेवा अब केवल आपातकालीन कॉल रिस्पॉन्स तक सीमित नहीं रही, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा, त्वरित सहायता और जीवनरक्षा का भरोसेमंद माध्यम बन चुकी है. सड़क दुर्घटनाओं और हृदय गति रुकने जैसी गंभीर चिकित्सा आपात स्थितियों में समय पर सहायता उपलब्ध कराना आज सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है.
Dial 112 MP के “फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स” को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वैज्ञानिक एवं उन्नत जीवनरक्षक तकनीकों विशेषकर सीपीआर (CPR) का प्रशिक्षण प्रदेश के सभी जिलों में प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे घटनास्थल पर ही तत्काल प्रभावी प्राथमिक उपचार दे सकें.
20 नवंबर 2025 की शाम लगभग 6:10 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टीटी नगर क्षेत्र में एक स्कूटी सवार व्यक्ति अचानक सड़क किनारे गिर पड़ा है और अचेत अवस्था में है. सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम द्वारा क्षेत्र में तैनात एफआरव्ही वाहन को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
कुछ ही मिनटों में डायल-112 की एफआरव्ही टीम मौके पर पहुँची. टीम ने पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे अचेत पड़ा है. आसपास उपस्थित लोगों ने बताया कि व्यक्ति स्कूटी से अचानक गिरा और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एफआरव्ही स्टाफ ने बिना देरी किए सीपीआर देना शुरू किया. कुछ ही मिनटों की सतर्कता, निरंतर प्रयास और सही प्रक्रिया के बाद व्यक्ति की धड़कनें सामान्य हो गईं. इसी दौरान पीड़ित के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए, जिन्हें डायल-112 टीम ने स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद डायल–112 कर्मचारियों ने पीड़ित को परिजन के साथ तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया.