Dhar Scam News: पैसे लेने के बावजूद कॉलेज परीक्षा में पास नहीं किया... विद्यार्थियों ने की शिकायत, लगाए ये गंभीर आरोप

Scam in University: धार की मां नर्मदा डिग्री कॉलेज में परीक्षा पास कराने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि उनसे परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे लिए गए, लेकिन उन्हें पास नहीं किया गया. इसको लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में विद्यार्थियों के साथ हुआ परीक्षा पास कराने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धामनोद मां नर्मदा डिग्री कॉलेज (Maa Narmada Degree College) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. विद्यार्थियों ने कॉलेज के कार्यालय कर्मचारी विकास दांगी पर परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. पैसे देने के बावजूद जब विद्यार्थी पास नहीं हुए, तब मामले का खुलासा हुआ. इसको लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आर्रवाई करने की मांग की.

कॉलेज विद्यार्थियों ने संचालक को दिया ज्ञापन 

शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनावर के प्रथम सोनी को मां नर्मदा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बुलाकर कॉलेज के संचालक मनोज नाहर को कई शिकायतों को लेकर ज्ञापन दिया. इसमें कॉलेज कर्मचारी विकास दांगी के द्वारा पास करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लेने, विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल फाइल पूरी नहीं होने पर फाइलें टीचर द्वारा फाड़ने, एडमिशन फीस में गड़बड़ी और अन्य शिकायतें दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- राज्यपाल का काफिला देखना पड़ा भारी, ट्रैफिक जवान ने युवक को कूट कूट कर पीटा- Video Viral

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात

इस पूरे मामले के संदर्भ में संचालक मनोज नाहर ने बताया कि पूरा विषय मेरे सामने आया है. विद्यार्थीयों ने जो आरोप लगाया है, संचालक ने उसे जांच कमेटी बैठा कर जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिसने भी विद्यार्थियों से ऐसे पैसे लिए हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Harsha Richaria: क्यों Maha kumbh की सबसे 'खूबसूरत साध्वी' के आंखों से छलका आंसू, हर्षा ने बताया अपना दर्द

Topics mentioned in this article