क्रेन हादसा: सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

MP News: क्रेन हादसे के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज की क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत के बाद, गुरुवार को मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने महू-नीमच राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा. अब प्रशासन ने इस प्रदर्शन को लेकर सख्त रुख अपनाया है और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कल हुआ था हादसा 

घटना पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार की सुबह 9:30 बजे रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह महू-नीमच राजकीय मार्ग के सतनाला चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया.

इस दौरान सैकड़ों वाहन फंसे रहे और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कंपनी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को भी अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने में दिक्कत हुई.

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर जाम समाप्त कराया. इसके बाद बगदून थाना पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ आमजन को परेशान करने और यातायात बाधित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, जीतू झाझलिया, भुवन परमार, हेमन्त हिरोले और देवीलाल जाटव सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शन स्थल पर की गई वीडियोग्राफी की जांच जारी है. फुटेज के आधार पर और भी लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें पीथमपुर में बड़ा हादसा: रेलवे ओवरब्रिज निर्माण काम में लगी क्रेन गिरी, दो पिकअप वाहन चपेट में

Topics mentioned in this article