दबंग की गुंडागर्दी! महिलाओं से छेड़छाड़ पर भी नहीं हुई कार्रवाई, परिजनों ने थानेदार पर मिलीभगत के लगाए आरोप

MP News: परिवार ने बताया कि पुलिस की इस निष्क्रियता के कारण उनका जीवन असुरक्षित और भयभीत हो गया है. आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिलाएं

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के ग्राम काबरवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गांव के एक गरीब परिवार की महिलाओं को लगातार प्रताड़ित करने और छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला गंधवानी के काबरवा गांव का है, जहां पीड़ित कैलाश डावर ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को दिए आवेदन में बताया कि करीब तीन माह पहले गांव के ही दबंग मनोहर धारवे ने उसके परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की शिकायत गंधवानी थाने में की गई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आरोपी से मिलीभगत कर ली है. परिवार का कहना है कि थाना प्रभारी की ढिलाई के चलते आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए हैं, और अब वह परिवार की अन्य महिलाओं से भी अभद्रता और छेड़छाड़ करने से नहीं चूक रहा है.

परिवार ने बताया कि पुलिस की इस निष्क्रियता के कारण उनका जीवन असुरक्षित और भयभीत हो गया है. आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है और उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है.पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें आंख फोड़ू गन से 186 लोगों को आईं चोटें, 15 पीड़ितों के आंखों की करानी पड़ी सर्जरी, कलेक्टर ने जारी की सहायता राशि 

Topics mentioned in this article