Drunken Teacher: नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, डगमगाते हुए छात्रों से कहा-हां, मैं सुबह पीकर आया हूं

MP Drunken Teacher: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूल में डगमगाता दिख रहा है और स्कूल परिसर में गुटखा थूकता हुआ दिख रहा है. बच्चों के सामने शिक्षक के व्यवहार को देख कई नाराज अभिभावकों ने कहा कि ऐसे गुरु होंगे, तो शिष्यों का क्या संस्कार देगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DRUNKEN TEACHER ARRIVED SCHOOL AND START TEACHING TO STUDENT IN DHAR, MP

Drunken Teacher: धार जिले के औद्योगिक नगरी पीथमपुर में शराब के नशे में एक टीचर पीएम स्कूल पहुंच गया और बच्चों को पढ़ाने लगा. मामला पीएम श्री शासकीय स्कूल का है. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक खुद कबूल करते हुए कहता है कि हां, मैं सुबह पीकर आया हूं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूल में डगमगाता दिख रहा है और स्कूल परिसर में गुटखा थूकता हुआ दिख रहा है. बच्चों के सामने शिक्षक के व्यवहार को देख कई नाराज अभिभावकों ने कहा कि ऐसे गुरु होंगे, तो शिष्यों का क्या संस्कार देगा?

ये भी पढ़ें-Viral Video: ऐसा क्या हुआ तहसीलदार मैडम की चढ़ गई त्यौरी, सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

नशे धुत स्कूल पहुंचा शिक्षक सुबह से ही शराब के नशे में था

रिपोर्ट के मुताबिक नशे धुत स्कूल पहुंचा शिक्षक सुबह से ही शराब के नशे में था और दोपहर तक उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. नशे में धुत शिक्षक का नजारा जिसने में देखा उसने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है. 

अभिभावक बोले, ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जाना चाहिए

नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की पुष्टि करते हुए सहायक आयुक्त शिक्षा नरोतम वरकड़े ने कहा कि उक्त शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ (इंक्रीमेंट) रोक दी गई हैं. हालांकि अभिभावकों का कहना है कि सिर्फ वेतन रोकने से बात नहीं बनेगी. ऐसे शिक्षकों को निलंबित या सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन

नशे में धुत स्कूल पहुंचा शिक्षक सुबह से ही शराब के नशे में था और दोपहर तक उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. नशे में धुत शिक्षक का नजारा जिसने में देखा उसने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षा के मंदिर में ऐसी हरकतें बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है

उल्लेखनीय है शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की ऐसी हरकतें न सिर्फ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है, बल्कि समाज के नैतिक ताने-बाने पर भी आघात है. सवाल है कि प्रशासन कब तक सिर्फ औपचारिक कार्रवाई कर संतोष करता रहेगा और मासूमों के भविष्य के साथ ये "नशेड़ी मास्टर" कब तक खेलते रहेंगे?

Advertisement

ये भी पढ़ें-नदी की लहरों में समा सकता है यहां देश का भविष्य, हर दिन जान हथेली पर लेकर जाते हैं स्कूल