पीथमपुर की शिवम इंडस्ट्रीज ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग,दो झुलसे, देर रात मची अफरा-तफरी

MP News: पीथमपुर की शिवम इंडस्ट्रीज ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देर रात आग लगने से यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Peethampur Aagjani: मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 में बुधवार की रात को शिवम इंडस्ट्रीज ऑयल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आसपास के लोगों ने धुएं का गुबार उठता देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. खबर लिखे जाने तक करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हे परन्तु आग अभी पूरी तरह नहीं बुझी है.

बताया जा रहा है कि आग कंपनी के लुब्रिकेंट ऑयल टैंकर में लगी थी. पास में एक और टैंकर खड़ा था, जिसे एहतियात के तौर पर दूर कराया गया. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया और फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पीथमपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरे, एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव और नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें 

दो झुलसे 

इस हादसे में टैंकर ड्राइवर मनोज झा (55 वर्ष) निवासी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ झुलस गया. वह केमिकल लेकर फैक्ट्री आया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आमीन अंसारी के अनुसार, मनोज झा 20 से 30 प्रतिशत तक झुलस गया है. प्रारंभिक उपचार के बाद उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया.इसके अलावा, फायर फाइटर दिलीप सिंह यादव भी आग बुझाने के दौरान झुलस गया, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

अफसर मौके पर पहुंचे

एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि आग रात करीब साढ़े 9 बजे लगी थी. सूचना मिलते ही नगर पालिका और इंदौर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलवाई गईं. उन्होंने बताया की... आग अब पूरी तरह नियंत्रण में है. यह आग टैंकर के अंदर लगी थी और बाहर तक नहीं फैली.प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दे दिए हैं. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या टैंकर लीकेज से हुआ हो सकता है.

ये भी पढ़ें गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाते देख पति ने पत्नी का बनाया Video, वायरल करते ही महिला ने खाया जहर 

Advertisement

Topics mentioned in this article