Dhar: इस इलाके में हाईवे पर तेंदुए का आतंक, राहगीरों में भारी दहशत 

MP News: ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग को इस मामले में गंभीर पहल करनी चाहिए ताकि न सिर्फ इंसानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, बल्कि वन्यजीव भी अपने सुरक्षित आवास में रह सकें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे 52 पर खलघाट फोरलेन के पास अचानक एक तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
तेंदुए को सड़क क्रॉस करते और तेज़ी से भागते हुए राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

यह घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है, जब हाईवे पर चलती एक कार कमरे में यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया. तेंदुआ अचानक सड़क पर आया और भागते हुए दूसरी तरफ चला गया. वीडियो सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने बताया कि जिस जगह पर तेंदुआ दिखाई दिया, वहां पर टोल प्लाज़ा भी मौजूद है. टोल पर कर्मचारी खुले में ड्यूटी करते हैं और आसपास घनी आबादी वाला खलघाट ग्राम भी बसा हुआ है। ऐसे में तेंदुए का यहां भटकना लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की 

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र के गणपति घाट पर एक दुर्घटना के दौरान तेंदुए की मौत हो चुकी थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं इस ओर इशारा करती हैं कि जंगल सिकुड़ रहे हैं और शिकार की कमी के चलते जंगली जानवर अब रहवासी इलाकों का रुख कर रहे हैं.

Advertisement

पकड़ में नहीं आया तेंदुआ 

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग को इस मामले में गंभीर पहल करनी चाहिए ताकि न सिर्फ इंसानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, बल्कि वन्यजीव भी अपने सुरक्षित आवास में रह सकें। फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोग खौफ में हैं और पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में गश्त शुरू कर दी है, फिलहाल तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है.

ये भी पढ़ें Big Accident: कुएं में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 3 लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम

Topics mentioned in this article