मातम में बदली दीपावली की खुशियां; हादसे का शिकार हुए भाई-बहन, युवक की मौके पर मौत

धार जिले में दीपावली की रात गणपति घाट पर हुए भीषण सड़क हादसे में इंदौर से खरगोन लौट रहे भाई-बहन की बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 26 वर्षीय दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar District Diwali Accident: धार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं. इंदौर से खरगोन के झिरनिया मालीपुरा गांव बाइक से लौट रहे भाई-बहन गणपति घाट के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के साथ दीपावली मनाने जा रहे.

तेज रफ्तार वाहन ने मारी पीछे से टक्कर

घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब दोनों भाई-बहन नई फोरलेन सड़क पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 26 वर्षीय दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन दीपाली गंभीर रूप से घायल हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर

राहगीर आकाश ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर दर्दनाक दृश्य था. लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घायल दीपाली को धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस जांच में जुटी, परिजन सदमे में

धामनोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब उस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है. वहीं, मृतक दीपक का शव सोमवार सुबह परिवार को सौंपा जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NCB Action: यहां फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी नशे की दवा, सौदागरों को रतलाम में NCB ने ऐसे किया भंडाफोड़

खुशियों के बीच अचानक छाया सन्नाटा

घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जिस घर में दीपावली की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम का माहौल है. एक पल में रोशनी का त्योहार ग़म के अंधेरे में बदल गया. परिवार और गांव के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- त्योहारी हफ्ते में 8,000 रुपये से ज्यादा बढ़ी सोने की कीमत, चांदी 1.70 लाख रुपये के करीब