Exam में चीटिंग ! घर वालों को गई कॉल... उसी दिन स्कूल ड्रेस में मिला बच्चे का शव

Crime News Today : पुलिस ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Exam में चीटिंग ! घर वालों को गई कॉल... उसी दिन स्कूल ड्रेस में मिला बच्चे का शव

MP Crime News :  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) ज़िले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले लड़के ने स्कूल ड्रेस में ही फांसी लगा ली. छात्र ने ये कदम तब उठाया जब उसे प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान चीटिंग करते पकड़ा गया था. दरअसल, मृतक छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. छात्र की पहचान नारायण रघुवंशी (16) के तौर पर हुई है. नारायण धार पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. वो प्री-बोर्ड परीक्षा में मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद स्कूल ने इस घटना की जानकारी उसके परिवार को दी थी. इस बात के चलते नारायण बहुत आहत हो गया और उसने घर जाकर अपनी स्कूल ड्रेस में ही फांसी लगा ली.

परिजनों ने क्या कहा ?

मृतक के परिजन गौरव रघुवंशी ने बताया कि स्कूल ने उन्हें चीटिंग की घटना की खबर दी थी. लेकिन वे समझ नहीं पाए कि नारायण इतना ज़्यादा आहात हो जाएगा. फांसी लगाने के बाद परिवार ने नारायण को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. अपने बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

Photo - छात्र को अस्पताल ले जाते परिजन

स्कूल स्टाफ ने साधी चुप्पी

घटना के बाद स्कूल स्टाफ इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जब उनसे संपर्क किया गया, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर रचित सिंह सिसोदिया ने बताया कि नारायण को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बच्चे ने स्कूल से लौटकर खाया जहर ! डॉक्टर को ये वजह बताते-बताते हुई मौत

स्कूल की छत से गिरी छात्रा, मौत के बाद घर में पसरा मातम, क्या बोले माता-पिता ?

स्कूल में सेल्फी, घर वालों को गई कॉल... डर के मारे बच्चे ने खत्म कर दी जीवन लीला

एक टीचर के भरोसे कैसे चलेगा पूरा स्कूल ? देखिए MP में शिक्षा के वादों की हकीकत

पुलिस ने शुरू की जांच

नौगांव थाने के ASI उमेश सोनगरा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नारायण ने चीटिंग में पकड़े जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर ये कदम उठाया. पुलिस ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article