Dhar ASI Suicide: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली रिंगनोद पुलिस चौकी पर तैनात एएसआई ड्यूटी पर न आते हुए अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है. पारिवारिक विवाद (Family Problem) की आशंका भी जताई जा रही है.
धार जिले में थे तैनात
फांसी लगाने वाले एएसआई का नाम अजित मालवीय बताया गया है, जो धार जिले के सरदारपुर में पदस्थ थे और महू के महूगांव शांति नगर के रहने वाले थे. उन्होंने महू गांव स्थित घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें :- CG High Court: राजधानी में सड़क पर बर्थडे पार्टी पर घिरी पूरी सरकार, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
विवाद की बात आई सामने
एएसआई मालवीय के आत्महत्या को लेकर परिजनों ने आरोप लगाए है कि अजित फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता. सूत्रों के अनुसार, डेढ़ वर्ष से पति-पत्नी के बीच रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. बीते दिन भी दोनों का विवाद हुआ और विवाद की वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल फोन में मृतक अजित ने बना लिया था. हालांकि, इस मामले में मृतक की पत्नी पुलिस को मोबाईल फोन देने से इनकार कर रही है.
ये भी पढ़ें :- MP के गुना में मुस्लिम महिला थानेदार के घर मकान मालिक ने हिंदू संगठन के नेताओं से कराया तोड़फोड़, यह वजह आई सामने