देवास की बेटी ने निशानेबाजी में किया MP का नाम रौशन, इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए हुईं क्वालीफाई

Indian Shooting Team Trials: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही 67th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में देवास की राजनंदिनी पिता रघुवीरसिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Shooting Team Trials: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही 67th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में देवास की राजनंदिनी पिता रघुवीरसिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. इस चैंपियनशिप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजनंदिनी प्रथम प्रयास में ही टीम इंडिया ट्रायल्स क्वालीफाई करने वाली देवास से इस वर्ष की पहली (फिमेल केटेगरी)शूटर बनीं.

टीम इंडिया ट्रायल्स का आयोजन आगामी फरवरी माह में दिल्ली की डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाला है. गौरतलब है कि राजनंदनी भदौरिया ने इस वर्ष स्टेट चैंपियनशिप में भी देवास को दो कांस्य पदक दिलाए थे.  राजनंदनी, कोच सुयश कसेरा (जो स्वयं एनसीसी, आर्मी विंग से प्रशिक्षित एक राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज है एवं देवास को अनेक स्तरों पर विभिन्न कैटेगरी में मेडल दिला चुके हैं) से शूटिंग का मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हैं. 

Advertisement

दिल्ली का दबदबा

67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पिस्टल और शॉटगन के इवेंट दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित किए जा रहे हैं, जबकि, राइफल के इवेंट भोपाल की एमपी शूटिंग एकेडमी में हो रहे हैं. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हर बार के जैसे इस बार भी दिल्ली के निशानेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है. डॉ कर्णी सिंह रेंज में चल रहे पिस्टल शूटिंग मुकाबलों में अब तक दिल्ली के निशानेबाजों ने कुल 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 19 मेडल जीते हैं. दूसरी ओर भोपाल में जारी राइफल मुकाबलों में दिल्ली के निशानेबाज अभी तक 3 मेडल जीत चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?

Advertisement
Topics mentioned in this article