देवास पुलिस ने पकड़ा लुटेरी दुल्हनों का गैंग, भोले-भाले कुंवारे को फंसाता; फिर ऐसे फरार हो जातीं दुल्हनियां

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसमें दो दुल्हनों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग अविवाहित युवकों को शादी का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था और शादी के बाद फरार हो जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के देवास जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों के साथ दलालों को दबोचा है. यह गैंग भोले-भाले युवाओं को शादी के जाल में फंसाता था, फिर रुपये-जेवर लेकर फरार हो जाता था. लुटेरी दुल्हनों का खुलासा तब हुआ, जब कमलापुर के एक शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

उसने बताया कि 16 दिसंबर को छिंदवाड़ा निवासी मनीष चौबे के माध्यम से बेडामऊ गांव के रहने वाले दो युवकों की शादी हुई थी. शादी करने वाली दोनों दुल्हन छिंदवाड़ा की रहने वाली थीं. इनकी शादी जटाशंकर मंदिर बागली में वरमाला डालकर की थी.

शादी के कुछ दिन बाद ही भागीं

इसके बाद शादी कराने वाले दलालों ने 3 लाख रुपये नगद लिए थे. जब शादी हुई तो कुछ दिनों बाद ही चकमा देकर दोनों दुल्हनें फरार हो गईं. दोनों शादी वाले अपने घर में लोगों को नींद की गोलियां खिलाई थीं. पीड़ित के साथ दोनों दुल्हनों और उनके साथी गिरोह ने झूठी शादी करके 3 लाख रुपये और मंगलसूत्र हड़प लिया.

शिकायत के बाद कमलापुर प्रभारी सर्जन सिंह मीणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से रुपये और सोने का पेंडल (मंगलसूत्र) बरामद किया है.

Advertisement

ऐसे काम करता था गैंग

गिरोह का एक सदस्य अविवाहित पुरुषों से संपर्क कर शादी करने का लालच देताथा. फिर पैसे लेकर झूठे नाम पते बताकर झूठ-मूठ की शादियां करवाता है. जब शादी हो जाती और दुल्हन घर पहुंच जाती तो लुटेरी दुल्हनें परिवार के लोगों को बेहोश कर रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थीं. शादी से पहले आरोपी दुल्हनों को भागने का तरीका बता देते थे.

Topics mentioned in this article