विज्ञापन

प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन

Students Beaten Up By Iron Rod: मामला देवास शहर के इटावा स्थित मदर्स लेब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का है, जहां तैनात प्रिंसिपल मैडम पर आरोप है कि उसने फर्स्ट ग्रेड के नाबालिग छात्र को लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा. चौंकाने वाले मामले को लेकर परिजन गुस्से में है और प्रिंसिपल की हरकतों पर हैरानी जताई है.

प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन
PRIVATE SCHOOL PRINCIPAL'S BRUTALLY BEATEN STUDENTS BY IRON ROD, DEWAS, MP

Student Beaten Up: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोमवार को एक निजी स्कूल प्रिंसिपल की हैवानियत सामने आई. स्कूल प्रिसंपिल पर एक नाबालिग छात्र को लोहे के रॉड से बेरहमी से पीटने का आरोप है, जिससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. आरोप है कि प्रिंसिपल ने पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए. 

मामला देवास शहर के इटावा स्थित मदर्स लेब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का है, जहां तैनात प्रिंसिपल मैडम पर आरोप है कि उसने फर्स्ट ग्रेड के नाबालिग छात्र को लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा. चौंकाने वाले मामले को लेकर परिजन गुस्से में है और प्रिंसिपल की हरकतों पर हैरानी जताई है.

ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण

मासूम 2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो लोहे के रॉड से पीट दिया

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्चे के पिता रुप सिंह दरबार ने बताया कि उनका बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को स्कूल में बच्चों से 2 का पहाड़ा (टेबल) पूछा गया. जब बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए, तो प्रिंसिपल ठाकुर मैडम ने गुस्से में लोहे के डंडे से बच्चों की पिटाई कर दी.

मासूम के कपड़े के अंदर दिखे पिटाई के निशान

मासूम के कपड़े के अंदर दिखे पिटाई के निशान

मासूम के कपड़े उतारे तो घाव देखकर सन्न रह गए परिजन

प्रिंसिपल की मारपीट के बाद मासूम के शरीर पर सूजन और चोट के निशान उभर आए. बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन डर के कारण उसने घर पर कुछ नहीं बताया. अगली सुबह जब मां ने बच्चे को नहलाने के लिए उसके कपड़े उतारे, तो मासूम के शरीर पर लोहे की रॉड की पिटाई से उभरे चोट के निशान देखकर परिजन सन्न रह गए. 

ये भी पढ़ें-Ride Without Helmet: आज पुलिसवाले भी नपेंगे, बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले तो कटेगा चालान

प्रिंसिपल की पिटाई से बुरी तरह से घायल बच्चे को परिजनों ने तुंरत देवास जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है. प्रिंसिपल द्वारा अमानवीय तरीक से की गई मासूम की पिटाई को लेकर परिवार ने प्रशासन से स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जल्लाद प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस

गौरतलब है घटना के बाद इलाके में माता-पिता में आक्रोश फैल गया है. लोगों ने मांग की है कि ऐसे निर्दयी शिक्षकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी मासूम के साथ ऐसी घटना न हो. मासूम के साथ निर्दयता से पिटाई करने वाली स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हथियार छोड़ दो पूर्व नक्सलियों ने थामा एक दूजे का हाथ, थाने में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ विवाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close