Student Beaten Up: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सोमवार को एक निजी स्कूल प्रिंसिपल की हैवानियत सामने आई. स्कूल प्रिसंपिल पर एक नाबालिग छात्र को लोहे के रॉड से बेरहमी से पीटने का आरोप है, जिससे मासूम बुरी तरह घायल हो गया. आरोप है कि प्रिंसिपल ने पहली क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए.
ये भी पढ़ें-Rotten Ration For Diwali: राशन की दुकानों पर गरीबों के लिए आया सड़ा राशन, दिवाली से पहले शुरू होना था वितरण
मासूम 2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो लोहे के रॉड से पीट दिया
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्चे के पिता रुप सिंह दरबार ने बताया कि उनका बेटा पहली कक्षा में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को स्कूल में बच्चों से 2 का पहाड़ा (टेबल) पूछा गया. जब बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए, तो प्रिंसिपल ठाकुर मैडम ने गुस्से में लोहे के डंडे से बच्चों की पिटाई कर दी.
मासूम के कपड़े के अंदर दिखे पिटाई के निशान
मासूम के कपड़े उतारे तो घाव देखकर सन्न रह गए परिजन
प्रिंसिपल की मारपीट के बाद मासूम के शरीर पर सूजन और चोट के निशान उभर आए. बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन डर के कारण उसने घर पर कुछ नहीं बताया. अगली सुबह जब मां ने बच्चे को नहलाने के लिए उसके कपड़े उतारे, तो मासूम के शरीर पर लोहे की रॉड की पिटाई से उभरे चोट के निशान देखकर परिजन सन्न रह गए.
ये भी पढ़ें-Ride Without Helmet: आज पुलिसवाले भी नपेंगे, बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले तो कटेगा चालान
जल्लाद प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ केस
गौरतलब है घटना के बाद इलाके में माता-पिता में आक्रोश फैल गया है. लोगों ने मांग की है कि ऐसे निर्दयी शिक्षकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी मासूम के साथ ऐसी घटना न हो. मासूम के साथ निर्दयता से पिटाई करने वाली स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.