बीच सड़क पर हाईवोस्टेज ड्रामा! युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग लगाने की दी धमकी- VIDEO

मध्य प्रदेश के देवास में नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी, जिससे मौके पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. एवी रोड पर सर्विस सेंटर के ओटले को तोड़ने पहुंची टीम ने कार्रवाई रोक दी और आयुक्त को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Petrol Threat During Demolition: मध्य प्रदेश के देवास में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. नगर निगम की टीम जब एक सर्विस सेंटर का ओटला तोड़ने पहुंची, तो वहां मौजूद युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की धमकी दी. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और निगम की टीम कार्रवाई रोककर लौट गई.

अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम

देवास नगर निगम को शिकायत मिली थी कि एवी रोड माता सिद्धि मार्ग के पास एक गाड़ी धोने का सर्विस सेंटर और गैरेज ने अतिक्रमण कर रखा है. शिकायत के बाद नगर निगम की टीम दोपहर करीब 3 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची. जैसे ही अधिकारी ओटला तोड़ने लगे, सर्विस सेंटर के युवक ने अचानक खुद पर पेट्रोल डाल लिया.

कार्रवाई रोककर टीम पीछे हटी

नगर निगम के इंजीनियर विजय जाधव ने बताया कि युवक की हरकत देखकर टीम ने तुरंत कार्रवाई रोक दी और आयुक्त को सूचना दी. आयुक्त के निर्देश पर फिलहाल अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रोक दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि अब पुलिस बल के साथ एक-दो दिन में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- लापरवाह सिस्टम ने ली मासूम की जान; निर्माणाधीन आंगनवाड़ी की छत गिरी, छठवीं के छात्र दबा

युवक का आरोप

युवक ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता परवेज उसे बार-बार परेशान कर रहा है और अधिकारियों को उसके पास भेजता है. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. युवक का कहना है कि वह सिर्फ टू-व्हीलर धोने का काम करता है और उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

पहले भी हुई ऐसी घटना

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिले के सतवास में भी अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दंपति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और अभी इंदौर में उनका इलाज चल रहा है. यह घटनाएं प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सुरक्षा और संवाद की कमी को उजागर करती हैं.

ये भी पढ़ें- मेस के खाने में मेंढक और कीड़े-मकोड़े! डेंटल कॉलेज में गंभीर लापरवाही, रसोई में दिखा गंदगी का आलम

Advertisement