माता टेकरी के दर्शन के दौरान विवाद, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Dewas Mata Tekri case: बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला आधी रात अपने काफिले के साथ देवास स्थित मां चामुंडा मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था. अब इस मामले में इंदौर विधायक के बेटे सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dewas Mata Tekri Case: देवास जिले के माता टेकरी (Mata Tekri) पर दर्शन के दौरान विवाद मामले में इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, माता टेकरी पर 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे विधायक के बेटे ने दर्शन के लिए  खूब उत्पात मचाया था.

इन 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

रुद्राक्ष शुक्ला, कुणाल शुक्ला, लोकेश चंदवानी, जीतू रघुवंशी, मनीष तेजवानी, रूद्र सिंह पवार, हनी, सचिन, प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 296, धारा 125, धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

इन आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, अनियंत्रित वाहन चलाने, धक्का मुक्की करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. टेकरी के पुजारी ने इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया था.

जानें पूरा मामला

बता दें कि इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला कई लोगों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था और उसने 10 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर ऊपर चढ़ गया. रुद्राक्ष जब काफिला लेकर माता टेकरी के पास पहुंचा तो करीब 1 बज रहा था. इस दौरान मां चामुंडा के पट बंद हो गए थे, लेकिन विधायक के बेटे ने पुजारी के बेटे से गेट खोलने की बात कही.

पुजारी के बेटे से की थी मारपीट

रुद्राक्ष शुक्ला पुजारी के बेटे से जिद करने लगा कि मंदिर का पट खोला जाए, लेकिन पुजारी के बेटे ने पट खोलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर दी. वहीं मौजूद गार्ड ने जब उन लोगों को समझाया तो उनके साथ भी अभद्रता की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

ये भी पढ़े: सिंगल हैंडेड सिक्स और चौके पर चौके... 11 गेंद में पलटा मैच, ऐसे MS धोनी-दूबे ने तोड़ा CSK की हार का चक्रव्यूह

Topics mentioned in this article