"सांसद, विधायक, महापौर को सद्बुद्धि दो मां..." भक्तों ने माता को चिट्ठी लिख दान पेटी में डाली 

MP News: देवास के माता टेकरी मंदिर में नवरात्र पर भक्तों ने दान किया. मां के भक्तों ने पत्र के माध्यम से सांसद, विधायक, महापौर को सतबुद्धि देने की भी विनती की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradsh News:नवरात्रि में 9 दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर पहुंचे. माता के भक्तों आस्था के चलते टेकरी पर दिल खोलकर दान भी दिया. नवरात्र में टेकरी पर आए चढ़ावे की गणना शनिवार को  हुई. सुबह करीब 9 बजे से लेकर शाम को 5 तक गणना हुई. इस दौरान 24 दान पेटियां खोली गईं. इसमें माता को लिखे पत्र भी मिले हैं. 

भक्तों ने लिखा है कि  सांसद, विधायक, महापौर को सद्बुद्धि दो मां... दान पेटी में मिले इसे पत्र की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. 

शनिवार को मंदिर की दान पेटियों की गणना के लिए 180 कर्मचारी लगाए गए थे. जेवर, रुपये व सिक्कों के अलावा चिट्ठियां के साथ विदेशी करेंसी भी दान पेटियों से निकली. भक्तों ने मां पर अटूट विश्वास के साथ चिट्ठियां लिखकर कामकाज में तरक्की व परिवार में सुख-चैन की कामना की. दान के रूप में रसीद के माध्यम से 3 लाख 61 हजार रूपए, नोट और सिक्के के रूप में 47 लाख 52 हजार रुपए 868 रुपये, बैंक क्यूआर के माध्यम से 5 लाख 40 हजार रुपए दान मिले हैं. नवरात्रि के 12 दिन में 52 लाख 92 हजार 862 रुपए दान स्वरूप निकाले. 

 वहीं चांदी के छत्र, सोने का मंगलसूत्र, मुकुट, स्वास्तिक के चिन्ह, विदेशी मुद्राएं जिसमें सिंगापुर,नीदरलैंड,नेपाल, सऊदी अरब की मुद्रा शामिल है.

Advertisement

 साथ ही भक्तों ने आवेदन लेकर माता को अर्जी लगाइए जिसमें पर्यावरण हित में पॉलिथीन जन करने नगर सहित नेताओं को सद्बुद्धि देने को लेकर मां से विनती की गई.

ये भी पढे़ं दरिंदों ने महिला को CRPF कैंप के पास से घसीटा, जंगल में रेप करने के बाद कर दिया मर्डर, मंदिर में पूजा कर गांव लौट रही थी 

ये भी पढ़ें Doctor Arrest: बच्चों को जहरीला Cough Syrup लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

Topics mentioned in this article