देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह पहुंचे ओलावृष्टि प्रभावित इलाके, गांव-गांव घूमकर देखा बर्बादी का मंजर; किसानों से की चर्चा, होगा सर्वे

Dewas Collector Rituraj Singh: देवास सहित मध्य प्रदेश के कई जिले में मंगलवार की शाम ओले गिरे और जमकर बारिश हुई. जिससे कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dewas Collector Rituraj Singh visited hailstorm-affected Areas: मध्य प्रदेश के देवास जिले में मंगलवार की शाम आफत की बारिश हुई. इस दौराने ओले भी गिरे, जिससे कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. इस खबर को NDTV ने प्राथमिकता से प्रसारित किया... जिसके बाद सोया हुआ प्रशासन जागा.

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कई गांवों का किया दौरा

दरअसल, बुधवार, 28 जनवरी को देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ओलावृष्टि और बारिश से प्रभावित गांवों में पहुंचे और किसानों से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद सर्वे के निर्देश दिए. 

खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं.

बता दें कि देवास जिले में अचानक ओलावृष्टि होने के बाद किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आज कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने खेतों में जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद किसानों से सीधा संवाद कर उनसे नुकसान की जानकारी ली.

​किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर

​निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओले से क्षतिग्रस्त हुई फसलों (गेहूं, चना आदि) को देखा. इस मौके पर किसानों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है. बता दें कि कलेक्टर सिंह ने किसानों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि प्रशासन संकट की इस घड़ी में उनके साथ है.

Advertisement

Dewas Collector Rituraj Singh: कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने खेतों का लिया जायजा. 

​सर्वे के लिए सख्त निर्देश

​कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कृषि विभाग के दल और स्थानीय पटवारियों को संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल सर्वे शुरू करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान मुआवजे से वंचित न रहे. इतना ही नहीं प्रभावित फसलों की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. 

निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. प्रशासन की इस सक्रियता से क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजे की उम्मीद जगी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नागौद भाजपा मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी, खुलेआम युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; कांग्रेस ने ऐसे दिखाया आईना, VIDEO

Topics mentioned in this article