Seoni Accident: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई, एक की मौत, चार घायल

Seoni Road Accident: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई. यह हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हुआ है. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Seoni Road Accident: सिवनी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हो गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग महाकुंभ से स्नान कर तेलंगाना जा रहे थे.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को सिवनी के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. वहीं, शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

भिंड में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली

वहीं, भिंड जिले में बुधवार रात लगभग 10 बजे दतिया के मांगरोल से लहार आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से करीब 25 से अधिक बराती घायल हुए थे. सुबह पता चला कि हादसे में घायल तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीनों महिला हैं. गंभीर घायलों की संख्या बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Traffic Jam News: जाम की टेंशन हुई खत्म, फर्राटा भरते हुए रीवा के रास्ते जा सकते हैं प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने

Advertisement
Topics mentioned in this article