डिप्टी सीएम शुक्ल ने बुजुर्गो संग मनाई दिवाली, 500 दीयों से जगमगाया रीवा का वृद्धाश्रम

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा स्थित वृद्धाश्रम में आज खुशियों का माहौल था. दरअसल, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में उत्साह पूर्वक दीए जलाकर दीपावली मनाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा स्थित वृद्धाश्रम में आज खुशियों का माहौल था. दरअसल, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में उत्साह पूर्वक दीए जलाकर दीपावली मनाई गई. डिप्टी सीएम की मौजूदगी में 500 से ज्यादा दीपक जलाकर दीपावली का पर्व बुजुर्गों के साथ मनाया गया.

रीवा के स्वागत भवन में संचालित वृद्ध आश्रम में सुबह से ही चहल-पहल थी. रीवा के कुछ सामाजिक संगठनों ने यह निश्चित किया था कि इस बार दीपावली के मौके पर वृद्ध आश्रम में, पटाखे दिए जलाकर, वृद्ध बुजुर्गों के साथ, खुशियां बांटेंगें. जिसके चलते सभी ने प्यार और अपनत्व के के साथ उन बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी, जिनके अपने उन्हें या तो छोड़ कर चले गए, या आज उनका अपना कोई नहीं है. 

बुजुर्गों के चेहरे पर छाई खुशी

उन बुजुर्गों के चेहरे की प्रसन्नता आज यह बता रही थी कि वह कितने खुश हैं, जिस अंदाज में उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम के साथ पटाखे चलाए, सबके साथ मिलकर डांस किया, वह अविस्मरणीय पल था. 

क्या बोले डिप्टी सीएम? 

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसे अविस्मरणीय पल बताया. उन्होंने कहा कि  500 सालों बाद भगवान राम की अयोध्या में जिस तरीके से दीपावली मनाई गई. उसी के प्रतीकात्मक रूप से हमने भी वृद्ध जनों के बीच में दीपावली मनाई है. यह दीपावली सभी के जीवन में एक नया उजाला लेकर आए. जिन संगठनों ने भी इसका आयोजन किया वह बधाई के पात्र हैं.

Advertisement

कौन-कौन रहे मौजूद? 

रीवा के स्वागत भवन स्थित वृद्ध आश्रम में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के अलावा, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभाकर चतुर्वेदी, पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के अलावा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित वृद्धजन मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- MP Bypolls विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, किसे नहीं मना पाई कांग्रेस?

Advertisement
Topics mentioned in this article