MP NEWS: मध्य प्रदेश के सतना में 14 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहा है. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसकी आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने सांसद निधि द्वारा निर्मित जिम का भी उद्घाटन किया.
120 सीट वाला नर्सिंग कॉलेज 1480 लाख की लागत से निर्मित होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश कुमार ताम्रकार सहित अन्य लोग शामिल हुए.
नर्सिंग कॉलेज के उद्घाटन से पहले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सतना का मेडिकल कॉलेज विश्व स्तरीय बनेगा जल्द ही यहां पर अस्पताल का भी निर्माण होगा.
अस्पताल के लिए मंजूर हैं 383 करोड़
मेडिकल कॉलेज सतना में अस्पताल निर्माण के लिए राज्य शासन ने 383 करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. जल्द ही अस्पताल भवन का भी निर्माण प्रारंभ होने का अनुमान है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल्द निर्माण का भरोसा दिया है.