Hindu-Muslim Marriage: सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव को जबलपुर में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रस्तावित शादी में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. वायरल पोस्ट में कहा गया है कि MP पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश में लव जेहाद न हो.
तेलंगाना बीजेपी MLA राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो संदेश
मामले पर हिंदू सेवा परिषद प्रमुख अतुल जेसवानी ने बताया कि MLA राजा सिंह ने रविवार को उक्त वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि जबलपुर के जिलाधिकारी पुष्पेंद्र अहाके को लव जिहाद के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है और उनसे विशेष विवाह अधिनियम संबंधी आवेदन को रद्द करने का अनुरोध किया है.
हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर के खिलाफ हिंदू सेवा परिषद ने सौंपा ज्ञापन
मामले पर जबलपुर जिलाधिकारी अहाके ने कि हिंदू सेवा परिषद का ज्ञापन हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर के खिलाफ है, जो एक दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी हैं और शादी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके आवेदन को रद्द करने की संगठन की मांग की जांच की जाएगी. दुल्हा अंसारी सिहोरा और अंकिता इंदौर की रहने वाली है.
हिंदू सेवा परिषद प्रमुख जेसवानी ने सीएम से मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की
पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू सेवा परिषद प्रमुख अतुल जेसवानी ने कहा कि जबलपुर में आसन्न मुस्लिम लड़के हसनैन अंसारी और हिंदू लड़की अंकिता राठौर की आसन्न शादी को लेकर मुख्यमंत्री यादव को हस्तक्षेप करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस सुरक्षा में रह रही महिला अपने परिवार से मिल जाए.
ये भी पढ़ें-MP By-Election 2024:बुधनी विधानसभा उपचुनाव हुआ रोचक, इस बागी नेता ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल