MP Police: पुलिस पर जानलेवा हमला; भू-माफियाओं पर जिंदा जलाने की कोशिश के आरोप, जानिए पूरा मामला

Land Mafia Attack on MP Police: आरक्षक ने बताया कि उसने चतुराई से मौका पाकर हमलावरों के चंगुल से भागकर अपनी और पायलट की जान बचाई. दोनों किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से दमोह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Police Attacked in Damoh: दमोह में पुलिस पर जानलेवा हमला

Attack on Police in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि  जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के पैरवारा गांव में भू-माफियाओं ने हंड्रेड डायल के आरक्षक और पायलट को जिंदा जलाने की कोशिश की. इसके बाद से ही लोगों में भू-माफियाओं को लेकर आक्रोश है. पुलिस से मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला?

पुलिस को सूचना मिली थी कि पैरवारा गांव में कुछ दबंग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. इस सूचना पर हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिस वाहन को देखा, 20 से 30 हमलावरों ने पहले हवाई फायर किए. गोली की आवाज सुनकर आरक्षक और पायलट ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया.

आरोपियों ने दोनों को पकड़कर बंधक बना लिया और बेरहमी से मारपीट की. इसके बाद नशे में धुत हमलावरों ने दोनों को जलते हुए ट्रैक्टर में झोंककर जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें असफल रहे.

आरक्षक ने बताया कि उसने चतुराई से मौका पाकर हमलावरों के चंगुल से भागकर अपनी और पायलट की जान बचाई. दोनों किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से दमोह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना की जानकारी दी.

छापेमारी जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत भारी पुलिस बल को पैरवारा गांव भेजा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है. लेकिन, तनाव बरकरार है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sand Mafia: चंबल नदी में रेत माफियाओं का आतंक, राजस्थान पुलिस व वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा और राज की मां का आमना-सामना; सोनम को लेकर खुले कई 'राज', जानिए यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Rules: अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Rewa Hospital Gang Rape Case: रीवा में नाबालिग से गैंगरेप; कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा, उठाए कई सवाल

Advertisement