ASI Suicide: सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकी मिली ASI की लाश, वीडियो जारी कर लगाई फांसी

Datia News: गोदन थाने में तैनात एएसआई प्रमोद पावन की खुदकुशी करने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. एएसआई की डेड बॉडी उनके शासकीय आवास फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि अभी तक पुलिसकर्मी के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ASI Pramod Pawan Dead body found hanging in government residence

ASI Suicide Case: दतिया जिले में एक एएसआई के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. थाना गोदन में पदस्थ एएसआई प्रमोद पावन की डेड बॉडी फांसी के फंदे से लटकी हुई उनके सरकारी आवास में मिली. प्रथ्म दृश्टया मामला खुदकुशी का माना जा रहा हैं. मामले की तहकीकात के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. 

गोदन थाने में तैनात एएसआई प्रमोद पावन की खुदकुशी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. एएसआई की डेड बॉडी उनके शासकीय आवास फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि अभी तक पुलिसकर्मी की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें-न कॉलेज भवन बना न छात्रावास, 8 वर्षों से प्राइमरी स्कूल में चल रहा है हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय

फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे भांडेर एसडीओपी पूनम चन्द्र यादव 

एएसआई प्रमोद पावन की सुसाइड की खबर सुनकर मौके पर भांडेर एसडीओपी पूनम चन्द्र यादव एफएसएल टीम के साथ पहुंचीऔर घटना की जांच कर रहीं हैं. एएसआई की खुदकुशी की घटना को लेकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटना स्थल से सबूतों को इकट्ठा कर रही हैं ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके.

फांसी से पहले ASI ने खुद का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया

बताया जाता है कि थाना प्रभारी प्रताड़ित होकर एएसआई प्रमोद पावन ने अपने शासकीय आवास में फांसी लगाई. बड़ी बात यह है कि फांसी से पहले एएसआई ने खुद का वीडियो बनाकर वायरल किया. वायरल वीडियो में एएसआई ने थाना प्रभारी गोदन अरविंद भदौरिया पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा उन्हें नजर बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें-Bullet में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शेखी बघार रहा था युवक, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 6000 रुपए चालान

वायरल वीडियो के बाद एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ASI ने आत्महत्या करने से पहले जारी वीडियो में बड़ा खुलासा किया है. उसने वीडियो में बताया क्षेत्र में जुआ और रेत खनन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया करवा रहा है.

मृतक एएसआई पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी की यातनाएं झेल रहा था

मृतक ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों की यातनाएं झेल रहा है. उसने गोंदन थाना प्रभारी अरविन्द भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन, आरक्षक चालक रुपनारायण यादव व आरक्षक अरविन्द यादव को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. अरविंद भदौरिया पर पहले भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप लगे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Historical Day: आज ही था वो ऐतिहासिक दिन, जब राष्ट्रीय झंडा 'तिरंगा' बना था भारत की आन, बान और शान