बदमाशों ने रेत चेक पोस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत, शिवा कॉर्पोरेशन के तीन कर्मचारी घायल

Datia Crime News: दतिया जिले के थाना सरसई अंतर्गत मुस्तरा रेत खदान चेक पोस्ट पर रेत रॉयल्टी विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने तांडव मचाते हुए गांव के ही एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. थाना सरसई अंतर्गत मुस्तरा रेत खदान चेक पोस्ट पर रेत रॉयल्टी विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चेक पोस्ट पर तैनात तीन अन्य कर्मचारी घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, दतिया जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा ग्राम मुस्तरा से निकलने वाली पहुंज नदी पर शिवा कॉर्पोरेशन कंपनी का रेत कारोबार चलता है. रॉयल्टी वसूली के लिए चेक पोस्ट बनाई गई है. इस चेक पोस्ट पर लगभग रात 11:00 बजे बदमाशों ने अंधाधुंध की.

अंधाधुंध फायरिंग में तीन कर्मचारी घायल, एक की मौत

अंधाधुंध फायरिंग में शिवा कॉर्पोरेशन के तीन कर्मचारी घायल हो गए. बाइक सवार बदमाश चेक पोस्ट से फायरिंग करते हुए गांव पहुंचे. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के ही अमर सिंह राजपूत अपने घर के बाहर आकर खड़े हो गए. आरोपियों ने अमर सिंह राजपूत को देखते ही उन्हें गोली मार दी.

बदमाशों ने आधे घंटे तक मचाया तांडव

आरोपियों ने ग्राम मुस्तरा गोलीबारी कर आधे घंटे तक तांडव मचाया. घटना की सूचना के बाद थाना सरसई पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां अमर सिंह राजपूत की मौत हो गई. वहीं सभी घायलों का उपचार जारी है... 

Advertisement

गांव में दहशत का माहौल

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि रेत रॉयल्टी वसूली करने वाली शिवा कॉर्पोरेशन और आरोपी अजय झा के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद दहशत फैलाने के लिए आरोपी अजय झा और इसके तीन अन्य साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. घटना में अमर सिंह राजपूत की मौत हो गई है, जबकि शिवा कॉर्पोरेशन के कर्मचारी छत्रपाल सिंह राजपूत और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. फिलहाल सभी आरोपी फरार है.

पुलिस अधीक्षक की लापरवाही... आरोपी के हौसले हुए बुलन्द 

घटना में आरोपी अजय झा को थाना सरसई पुलिस ने 315 बोर के कट्टा के साथ 2 महीने पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन आरोपी ने पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को शिकायत की थी कि पुलिस ने बिना किसी गलती के उसे पकड़ा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी अजय झा को क्लीन चिट दे दी थी. इतना ही नहीं इसी मामले में ASI रमेश उज्जैनिया, आरक्षक नितेश उपाध्याय, आरक्षक दीपक यादव और जगदीश को निलंबित कर दिया था. बताया जा रहा है कि जब से आरोपी को क्लीन चिट दी गई तब से उनके हौसले और बुलंद हो गए. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. वहीं गांव में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: सरेंडर कर चुके नक्सली बने पुलिस के मददगार: Naxal डंप का किया खुलासा, सुरक्षाबलों से लूटे गए हथियार बरामद

Topics mentioned in this article