Datia Madhya Pradesh Police: मां तो मां होती है. फिर चाहे वह पुलिस की वर्दी में हो या किसी आम घरेलू महिला की वेशभूषा में. मां की ममता में कोई फर्क नहीं होता. इसकी एक मार्मिक बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब मध्य प्रदेश के दतिया जिले में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने एक इलाके में छापा मारा. अवैध शराब के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के दौरान कानून के साथ-साथ इंसानियत और ममता की भी एक तस्वीर सामने आई.
दरअसल, छापे की भनक लगते ही परिजन घर छोड़कर भाग निकले, लेकिन छत पर तीन महीने का मासूम भूखा और ठंड से कांपता हुआ मिला. बच्चे की हालत देखकर एक महिला पुलिस अफसर का दिल पसीज गया. उन्होंने मासूम को गोद में लिया, दूध पिलाया और तब तक अपने पास संभाल कर रखा, जब तक वह शांत होकर सो नहीं गया.
यह भी पढ़ें- देवास से भोपाल तक चर्चे, स्टाइलिश लुक, दबंग अंदाज, साइकिल पर गश्त, जानें कौन हैं यह IPS अधिकारी?
Datia Madhya Pradesh Police SDOP Akanksha Jain
हर किसी को झकझोर देने वाला यह मामला दतिया जिले के फुलरा कंजर डेरा इलाके में 25 जनवरी 2026 को हुई कार्रवाई का है. दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण की सूचना पर दबिश दी थी. कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग अपने घर छोड़कर फरार हो गए.
SDOP Akanksha Jain Viral Video: घर में मिले चार बच्चे, मासूम सबसे ज्यादा बेहाल
एक मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को तीन छोटे बच्चे और एक तीन महीने का शिशु मिला. दो बच्चों की उम्र करीब चार से पांच साल थी, जबकि एक 10 साल की बच्ची अपने छोटे भाई-बहनों को संभालने की कोशिश कर रही थी. छत पर पड़ा मासूम बेहद कम कपड़ों में था और लगातार रो रहा था.
सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस आकांक्षा जैन ने बताया कि बच्चे भूख और ठंड से परेशान थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत दूध और गर्म कपड़ों की व्यवस्था करवाई. एसडीओपी आकांक्षा जैन ने खुद बच्चे को गोद में लेकर दूध पिलाया, उसे गर्म कपड़ों में लपेटा और तब तक अपने पास रखा, जब तक वह शांत होकर सो नहीं गया.
10 साल की बच्ची ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां कहीं चली गई है. वह खुद कोशिश कर रही थी, लेकिन मासूम को संभाल नहीं पा रही थी. बाद में पुलिस ने शिशु को उसी बच्ची को सौंप दिया और किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- बच्चा सा दिखने वाला यह IPS कौन है? वर्दी में देख लोगों को नहीं होता भरोसा, बिना कोचिंग 1st अटेम्प्ट में ऐसे पास की UPSC
30 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी टीम ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा. मौके से करीब 5,400 बल्क लीटर कच्ची शराब, लगभग 19 हजार किलो गुड़ वॉश, 72 ड्रम और शराब बनाने की दो मशीनें जब्त कर नष्ट की गईं. जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 30.81 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा.
कानूनी कार्रवाई के बीच इंसानियत की मिसाल
जहां एक ओर यह कार्रवाई अवैध शराब के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा भूखे मासूम को गोद में लेकर संभालने का दृश्य लोगों के दिल को छू गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की जमकर सराहना की.
मध्य प्रदेश के दतिया में अवैध शराब पर छापे के दौरान परिजनों के फरार हो जाने से एक तीन माह का बच्चा छत पर बेसहारा मिला था. एसडीओपी आकांक्षा जैन ने खुद बच्चे को दूध पिलाकर संभाला. कार्रवाई में 30 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब और सामग्री नष्ट की गई.
यह भी पढ़ें- MP कैडर के IPS अभिषेक तिवारी ने क्यों मांगा VRS? इस्तीफे में नौकरी छोड़ने की क्या वजह बताई?