बुलेट से आ रही थी गोलियों वाली आवाज, सुनते ही थाने में मची अफरा-तफरी, पुलिस ने युवक को पकड़ा तो हुआ ये खुलासा 

MP News: दतिया में पुलिस उस वक्त पुलिस चौंक कर सतर्क हो गई जब अचानक थाने के सामने गुजर रही एक बुलेट से गोलियों की आवाज आने लगी. हड़बड़ाए पुलिस कर्मियों ने देखा तो एक बड़ा खुलासा हुआ. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया में एक बुलेट से गोलियों वाली तेज आवाज आ रही थी. थाने के सामने से बार-बार बुलेट गुजर रही थी और आ रही गोलियों की आवाज ने पुलिस के कान खड़े कर दिए. थाने में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने जब बुलेट के साथ युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो एक बड़ा खुलासा हुआ. 

दरअसल गोलियों की आवाज वाली बुलेट की आवाज आने लगी तो कोतवाली पुलिस ने झांसी चुंगी से बुलेट क्रमांक यूपी 93 एजे 8589 के चालक को पकड़ा. बुलेट के साइलेंसर में आगे और पीछे की तरफ से आग के गोले निकल रहे थे. पटाखों वाली आवाज का साइलेंसर इसमें लगा हुआ था. जब ये आवाज कोतवाली में पहुंची तो ऐसा लगा, मानों गोलीबारी हो रही हो.

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने तत्काल पुलिस कर्मचारियों को भेजकर बुलेट चालक को पकड़ा. बुलेट चालक की पहचान घनश्याम पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी झांसी के रूप में हुई.  

पुलिस ने काटा चालान 

थाना परिसर में ले जाकर पहले चालक को जमकर फटकार लगाई. फिर मिस्त्री को बुलाकर न केवल साइलेंसर निकलवाया गया. बल्कि चालक पर जुर्माना भी लगाया. खास बात यह है कि बुलेट चालक सिविल लाइन रोड पर थाने के सामने से तीन बार फटाका की आवाज करता हुआ निकला.

Advertisement

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा युवक

टीआई मिश्रा ने बुलेट चालक को जब पकड़कर फटकार लगाई तो हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगा और बोला- सर! जीजा की गाड़ी है...हम तो शौक में चलाने के लिए ले आए थे. कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ी गई बुलेट नई नहीं है. युवाओं में न केवल बुलेट चलाने का खुमार बढ़ रहा है बल्कि बुलेट में फटाका की आवाज निकालने वाले साइलैंसर लगवाकर चलने का शौक भी बढ़ रहा है. पिछले महीने ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग में एक दिन में ही 10 बुलेट के साइलेंसर निकलवाकर चालानी कार्रवाई की थी.

ये भी पढे़ं कलेक्टर-SP के खिलाफ सड़क पर उतर गए BJP के नेता, सद्बुद्धि देने किया सुंदरकांड पाठ, जानें पूरा मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article