मध्य प्रदेश के दमोह जिले में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. हटा नगर के भीड़भाड़ वाले सब्जी बाजार में गुरुवार शाम कुछ बदमाशों ने एक युवक को घेरकर बेरहमी से बेल्ट और डंडों से पीटा. घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, जिस युवक की पिटाई की गई है, उसका नाम रविकांत कुसमरिया बताया जा रहा है. वह हटा के पास स्थित बूढ़ा बरतलाई गांव का निवासी है. गुरुवार शाम रविकांत किसी निजी काम से हटा आया हुआ था और सब्जी बाजार में खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान अचानक कुछ बदमाश वहां पहुंचे और रविकांत को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने युवक के साथ बेल्ट, लाठी और डंडों से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट इतनी अचानक हुई कि बाजार में मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. जब लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी होने लगी तो सभी बदमाश मौके से भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के साथ की गई पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. किसी को यह नहीं पता चल सका कि बदमाशों ने युवक पर हमला क्यों किया.
इस घटना के बाद भी अब तक पीड़ित या उसके परिजनों की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. हालांकि, हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मारपीट की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और पुलिस ने इसकी जानकारी ली है. उन्होंने कहा, “फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के आधार पर हम बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाएगी.”
हटा नगर में इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षा की भावना महसूस कर रहे हैं. खुलेआम बाजार में युवक की पिटाई ने पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि दमोह पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और पीड़ित को न्याय दिला पाती है.