शिक्षक से हुई लूट फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात 

MP News: शिक्षक शादी समारोह में शिरकत कर बड़ी रकम लेकर वापस अपने घर जा रहे थे, इस बीच लुटेरों ने उन्हें जिंदा जला दिया है.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर है. यहां एक शिक्षक को जिंदा जलाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इससे पहले उससे लूट की घटना हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में खौफ देखा जा रहा है. पूरा मामला जिले के हटा थाना क्षेत्र का है,  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात

शिक्षक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्राथमिक शाला स्कूल रूसंदो में पदस्थ शिक्षक राजेश हटा से सुनवाहा गांव जा रहे थे.वे शादी समारोह में शामिल हुए थे. वहां से 4 लाख रुपये की रकम लेकर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच उन्हें बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने रोका, उनके साथ मारपीट कर सारे रुपये लूट लिए. फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. 

ये भी पढ़ें राज्य मंत्री के बाद अब विधायक भी उतरे विजय शाह के पक्ष में, कहा- आदिवासी हैं इसलिए कर रहे टारगेट

मामले की जांच की जा रही है 

घटना हारट और बरोदा के बीच नहर के पास की है. उन्हें जब लोगों ने गंभीर घायल देखा तो पुलिस को सूचना दी और तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मधुर चौधरी ने मृत घोषित कर दिया . घटना की खबर लगते ही दमोह कोतवाली टीआई ने जानकारी ली है. शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें टीटी नगर थाने के टीआई हटाए गए, कई थानों के प्रभारियों का भी हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Topics mentioned in this article