Damoh Fake Doctor N Kem John In Jail : मध्य प्रदेश के दमोह जिले का फर्जी डॉक्टर एनकेंम जॉन, उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा. अपने कारनामों की वजह से. इसके साथ दमोह में फर्जीवाड़ा करने वाला मिशन अस्पताल भी खूब चर्चा में रहा. दोनों सांठगांठ करके जो किया पूरा प्रदेश जानकर हैरान रह गया. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की. शुक्रवार को फर्जी डॉक्टर केस में अपडेट आया है. फर्जी सर्जन कार्डियोलॉजिस्ट यादव की एक दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गई.अब आरोपी फेक डॉक्टर जेल की हवा खाएगा.
'न्यायालय और पुलिस पर पूरा भरोसा'
इसके बाद आरोपी डॉक्टर को दमोह न्यायालय में पेश किया गया. न्यायलय ने आरोपी फर्जी डॉक्टर एन केंम जॉन, उर्फ़ नरेंद्र विक्रमांदित्य यादव को जुडिशल रिमांड पर 1 मई तक जेल भेज दिया. पहली बार डॉक्टर मे मीडिया के सामने कहा, मुझे दमोह न्यायालय और पुलिस पर पूरा भरोसा है.
आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने कहा दस्तावेजी साक्ष्य पुलिस को मिल चुके हैं. सोमवार को इनकी जमानत दमोह न्यायालय में लगाई जाएगी. हमने अपने पक्षकार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने और मोबाइल ऐप के जरिए फीस लेने की बात भी न्यायालय में रखी.
ये भी पढ़ें- MP Fake Doctor: एमपी के 'डॉ. डेथ' ने किया चौंकाने वाला दावा, बोला- मेरे दस्तावेज हैं असली, मुझे तो फंसाया जा रहा है
1 मई तक न्यायिक हिरासत मांगी
शासकीय अधिवक्ता ने कहा दस दिन तक की पुलिस रिमांड के बाद 1 मई तक न्यायिक हिरासत मांगी, जो न्यायालय ने स्वीकार की है,आरोपी पक्ष के पक्ष ने मोबाइल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए और फीस के लिए डॉक्टर के मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी तो न्यायालय ने साक्ष्य के रूप में जब्त कर लेने और फोरेंसिक लैब में जांच होने की बात से मोबाइल उपयोग की अनुमति खारिज कर दी.
ये भी पढ़ें- Damoh Fake Doctor: मिशन अस्पताल मौत मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, CMHO पर बरसे आयोग सदस्य
Damoh Mission Hospital: फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर लगा ताला, CMHO ने रद्द किया लाइसेंस