विज्ञापन

Damoh: अपने ही काफिले से टकराई हटा विधायक की कार, स्कॉर्पियों में सवार पति समेत छह घायल

MLA Car Collision: हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक की कार उनके काफिले से टकरा गई. जिस कार से टक्कर हुई, उसमें उनके पति बैठे हुए थे. इस दौरान उनके पति समेत अन्य लोग भी घायल हो गए.

Damoh: अपने ही काफिले से टकराई हटा विधायक की कार, स्कॉर्पियों में सवार पति समेत छह घायल

Damoh News: दमोह जिले के हटा विधानसभा क्षेत्र (Hata MLA Uma Devi) की विधायक उमा देवी खटीक का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है और हादसा लुहारी गांव के पास हुआ था. विधायक अपने काफिले के साथ दमोह विधायक जयंत मलैया के यहां होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं.

एक वाहन में विधायक और दूसरे वाहन में उनके पति लालचंद खटीक अपने समर्थकों के साथ आगे चल रहे थे. अचानक आगे चल रही स्कॉर्पियो कार ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से चल रही विधायक की कार उनके पति की कार में टकरा गई.

Latest and Breaking News on NDTV

विधायक के पति समेत इनको आईं चोटें

इस हादसे में विधायक पति लालचंद खटीक के कंधे में अंदरूनी चोट आई है. साथ बैठे दशरथ पटेल को हाथ में चोट आई, जिन्हें मरहम पट्टी की गई. इसके अलावा रमाकांत सराफ (50), हेतराम कुसमरिया (60),  विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी, खिल्लू सेन को सामान्य चोट आई थी, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया.

एसपी और कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

हादसे की खबर मिलने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने विधायक और उनके पति से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में धर्मांतरण का खेल, मौजूद थे 50 ग्रामीण; पुलिस ने छापा मार टीचर समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close