कलेक्टर ने खास अंदाज में  New Year का किया स्वागत, आधी रात तक गांव में चौपाल लगाई, जमीन पर बैठ सुनीं समस्याएं 

Happy New Year 2026: नए साल में दमोह के कलेक्टर का बेहद खास अंदाज देखने को मिला. आधीरात तक गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

New Year 2026: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने नए साल का स्वागत बहुत ही अलग अंदाज में किया. यहां उन्होंने एक गांव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों के  बीच जमान पर बैठकर आधीरात तक लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी निदान करते रहे. ऐसे में नए साल में इस इलाके में ग्रामीणों में नए उम्मीदें जागी और लोग बेहद खुश नजर आए. 

कलेक्टर ने किया था वादा

दमोह जिले में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के दौरान विकास से कोसों दूर घोंघरां गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था,तब कलेक्टर दमोह की समझाइश पर वोटिंग शुरू हुई . कलेक्टर सुधीर कोचर ने ग्रामीणों से वादा किया कि साल के आखिरी दिन से अगली साल के पहले दिन हम आपके गांव में रहकर आपकी समस्याओं के समाधान की कोशिश करेंगे. 

वादे के मुताबिक कलेक्टर दमोह वनांचल ग्राम घोघरा पहुंचे और सभी विभागों का एक शिविर लगाकर,रात में ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर चौपाल लगा ली,जैसी-जैसी समस्या थी उस तरीके से उसकी प्रकृति के अनुसार इसका समाधान किया गया. 

इन समस्याओं का किया समाधान 

आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पशुपालन से संबंधित योजनाएं, अलग-अलग विभागों से संबंधित अधिकारियों ने शिविर में स्टॉल लगाए. घंटों चली चौपाल में गांव वालों ने विस्तार से वनांचल की परेशानियों को कलेक्टर से साझा किया. ऐसे में ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Happy New Year 2026: नए साल का शानदार आगाज, MP-छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर के स्वागत के जश्न में झूम उठे लोग

ये भी पढ़ें यादें 2025...छत्तीसगढ़ में उपलब्धियों, चुनौतियों और बदलावों का साल रहा 2025, कई यादें भी पीछे छोड़ गया 

Topics mentioned in this article