School Students Missing: दमोह में तीन स्कूली छात्राएं गायब, स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं 

MP News: दमोह में एक स्कूल की तीन छात्राएं एक साथ लापता हो गई हैं. इसके बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

School Students Missing: मध्य प्रदेश के दमोह शहर कोतवाली इलाके की कक्षा नवमीं की तीन स्कूली छात्राएं गायब हो गई हैं. ये तीनों  कल शनिवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकलीं थीं. लेकिन स्कूल नहीं पहुंची और वापस घर भी नहीं आईं. इसके बाद हड़कंप मच गया. 

पुलिस को दी सूचना 

दरअसल नवमीं में पढ़ने वाली तीन सहेलियां एक साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं. लेकिन जब वे घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. स्कूल प्रबंधन ने भी परिजनों को बताया कि छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची थीं. काफी देर तक पतासाजी के बाद भी जब छात्राएं नहीं मिलीं तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 

सहेली के घर से यूनिफॉर्म बदलकर निकलीं 

शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्राएं एक सहेली के घर पहुंचकर पहले अपनी यूनिफॉर्म बदलती हैं फिर ऑटो से रवाना हो जाती हैं. ये सब प्री प्लान समझ आता है,हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि छात्राएं खुद अपनी मर्जी से घर छोड़कर भागी हैं या इनको बहकाने और भगाने में किसी की साजिश है.एक लड़की के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तीनों साथ एक ही स्कूल में पढ़ती हैं. 

ये भी पढ़ें MP में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर ! मोस्ट वांटेड इनामी कबीर समेत 11 Naxali आज CM डॉ. यादव के सामने डालेंगे हथियार

Advertisement

ये भी पढ़ें Big Accident: तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, गाड़ी के अंदर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Topics mentioned in this article