दलित पेशाब कांड पर सियासत गर्म; कांग्रेस विधायक बरैया पहुंचे अस्पताल, बोले- ये हत्या की साजिश थी 

भिंड के सुरपुरा में दलित युवक को पेशाब पिलाने की घटना पर देशभर में आक्रोश है. Congress विधायक Foolsingh Baraiya ने इसे हत्या की साजिश और संविधान पर हमला बताया. उन्होंने BJP सरकार को दलित और OBC समुदाय पर Human Rights Violation कराने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dalit Urine Incident: भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक के साथ हुई हैवानियत पर अब सियासत पूरी तरह गर्म हो गई है. पेशाब पिलाए जाने की इस घटना के बाद कांग्रेस विधायक और दलित नेता फूल सिंह बरैया बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित युवक और उसके परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना और पूरे मामले की जमीनी जानकारी ली.

सरकार पर बरैया का सीधा हमला

अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए बरैया ने भाजपा सरकार पर बेहद तीखे शब्दों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि “यह कोई साधारण घटना नहीं, ये हत्या की साजिश थी. अपराधी इसलिए इतना साहस करते हैं क्योंकि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण मिलता है.” बरैया ने कहा कि दलितों और पिछड़ों के खिलाफ ऐसी घटनाएं योजनाबद्ध तरीके से कराई जा रही हैं.

एक सोची-समझी श्रृंखला का हिस्सा बताया

बरैया ने दावा किया कि यह घटना किसी आकस्मिक झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटनाएं दमोह, मुगावली और उत्तर प्रदेश के इटावा में भी हो चुकी हैं, और अब यह पूरे देश में एक श्रृंखला में बदल चुकी है. “यह काम हथियारबंद अपराधियों का नहीं बल्कि ‘राष्ट्र और राज्य के आदेश' की तरह किया गया संगठित अपराध है.” 

संविधान को खतरे में बताया

कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह सिर्फ एक युवक पर अत्याचार नहीं, बल्कि संविधान को चुनौती देने की कोशिश है. “स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि संविधान को खत्म कर देंगे. एससी, एसटी और ओबीसी समाज इसलिए निशाने पर है क्योंकि अब वे शिक्षित और मुखर हो रहे हैं.” उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट भोपाल भेजी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का बाइक स्टंट वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई

कांग्रेस राष्ट्रीय मंच पर उठाएगी मुद्दा

बरैया ने कहा कि विधानसभा सत्र में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. साथ ही भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के सामने यह मामला रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “हम ऐसे सभी अत्याचारों की सूची तैयार कर रहे हैं. जनता से जवाब मांगा जाएगा, जैसे हमने वोट चोरी के मुद्दे पर मांगा था.”

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच टीम पर चोरी का आरोप; चेकिंग के दौरान कार से दो लाख रुपये गायब, कारोबारी ने की शिकायत