Cyber Fraud: स्कैनर बनवाने की आड़ में युवकों के बनाए ऑनलाइन खाते और करने लगे अवैध Money Transfer, शहडोल में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा

Cyber Fraud in Shahdol: शहडोल में कुछ युवकों का स्कैनर बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई. आरोपियों ने युवकों के खाते ऑनलाइन खुलवा लिए और इसका इस्तेमाल अवैध मनी ट्रांसफर में करने लगे. युवकों को जब लगा तो पुलिस में शिकायत की. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आइए आपको इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cyber Fraud: पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के बुढार थाना क्षेत्र से साइबर फ्रॉड का एक मामला सामने आया है. यहां कुछ युवकों को स्कैनर क्यूआर कोड (Scanner QR Code) बनाने के नाम पर और उनके बिना जानकारी के बैंक अकाउंट खुलवाए गए. इन अकाउंट का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में अवैध रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था. मामले की जानकारी लगने के बाद पीड़ित युवकों ने बुढार थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों का पता लगाया और दोनों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

शहडोल के बुढ़ार थाना का मामला

क्या है पूरा मामला?

हीरा कॉलोनी के पास एवेरी फ्रेस कैफे चलाने वाले दो युवकों, हीरेन्द्र विश्वकर्मा और अभिषेक पनिका के क्यूआर कोड बनवाने के नाम पर दो युवकों ने इनकी बिना जानकारी के ऑनलाइन खाते खुलवा कर इन खातों में साइबर फ्रॉड और अवैध रूप से ऑनलाइन पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया. ये दोनों युवक खुद को एक वेबसाइट का एजेंट बताते हुए स्कैनर क्यूआर कोड बनाने के नाम पर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड अंगूठे के निशान जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर इनकी बिना जानकारी के बैंक अकाउंट खुलवाया. फिर यह अकाउंट अन्य राज्यों में सक्रिय साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को दे दिया.

Advertisement

अवैध पैसे किए जाते थे ट्रांसफर

इन खातों में इन युवकों की जानकारी के बिना ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाता था. आदित्य मिश्रा और सौरभ कोरी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसमें से आदित्य मिश्रा और सौरभ कोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Heart Attack Death: जिम में एक्सरसाइज करते-करते आ गया हार्ट अटैक, अस्पताल में डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

Advertisement

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वही इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कैनर बनाने के नाम पर कुछ लोगों ने उनके डॉक्यूमनेट लेकर ऑनलाइन खाते खोलकर इनका उपयोग साइबर फ्रॉड में किया. पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गया है. अभी विवेचना की जा रही. आगे जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Sarla Mishra Case: सरला मिश्रा मामले की होगी दोबारा जांच, 28 साल बाद फिर खुलेगी फाइल

Topics mentioned in this article