पेंच टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, बढ़ गई बाघों की संख्या, नजारा देख ये हो गए रोमांचित

Good News : एमपी के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व खुशखबरी आई है. बता दें कि टाइगर रिजर्व में बाघ के शावकों की किलकारी सुनाई दी है. ये नजारा देख पर्यटक रोमांचित हो उठे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेंच टाइगर रिजर्व से आई खुशखबरी, बढ़ गई बाघों की संख्या, नजारा देख ये हो गए रोमांचित

MP Pench Tiger Reserve : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, यहां बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है. एक बार फिर पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के शावकों की किलकारी सुनाई दी है. झंडीमट्टा बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है. मांद से निकलने के बाद पहली बार यह दो नन्हे शावक टूरिया गेट के प्रवेश द्वार में नजर आए हैं.

देखते ही फोन पर किया कैद

जब पर्यटकों ने शनिवार को इस दिलचस्प नजारे को देखा, तो वे रोमांचित हो उठे. वहीं, नन्हे शावकों को पर्यटकों ने अपने फोन पर कैद कर लिया. बाघिन के साथ चहलकदमी करते हुए शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि जो वीडियो सामने आया है, वो आज सुबह का है.

ये भी पढ़ें- MP Politics: अब वन मंत्री की कुर्सी का क्या होगा? विजयपुर में रामनिवास रावत की हार व कांग्रेस की जीत के मायने

टाइग्रेस झंडीमत्ता ने 2 बच्चों को जन्म दिया

इसमें दिख रही टाइग्रेस झंडीमत्ता ने 2 बच्चों को जन्म दिया है. टाइग्रेस को प्यार से DJ भी पुकारते हैं. उसके बच्चों की उम्र 1 से 2 महीने है. ये बच्चे हमें पहली बार आज दिखे है.पेंच पार्क के डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि बाघिन के साथ नजर आए शावकों की उम्र करीब 1-2 महीने होने का अनुमान है. विभाग बाघिन की जानकारी जुटा रहा है.जानकारी के अनुसार मांद से निकलने के बाद पहली बार बाघिन के साथ इन दोनों शावकों को आज मॉर्निंग सफारी के दौरान पहली बार देखा गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- By Election Results: रायपुर में कांग्रेस की हार और BJP की जीत के ये हैं 5 बड़े कारण, दूसरा सबसे अहम