CRPF Camp Bhopal : मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर है. CRPF के एक जवान ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को भी उसी बंदूक से शूट कर लिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.मिली जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में था मृतक आरक्षक. ये घटना भोपाल सीआरपीएफ कैंप की है.ये मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित है.
ये भी पढ़ें- NDTV की Exclusive रिपोर्ट: सावधान ! छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से बड़ा मुद्दा बन रहा 'कब्र' का, जानिए कैसे?
घटना स्थल पर भारी संख्या में पहुंचा पुलिस बल
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मिसरोद थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद हो चुका है. दोनों शवों को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा जा रहा है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ हो पाया है,मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट चुकी है. पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
जानें क्या बोले एसीपी जनीश कश्यप
इस मामले पर एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि थाना मिसरोद में रात करीब 1.30-25 AM पर डायल 100 के माध्यम से एक कॉल आता है, कॉल करने वाला शख्स अपना नाम रविकांत बताते हुए कहता है कि मैंने अपनी पत्नी को गोली मार दी है. फिर जबतक हमारी टीम पहुंची, तो उसने खुदको भी गोली मार ली थी. टीम ने कमरे में दोनों की डेडबॉडी पड़ी हुई देखी. अपनी सर्विस रिवॉल्वर से जवान ने गोली मारी है. मृतक भिंड जिले का रहने वाला है. अभी तक जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है, उसके मुताबिक पारिवारिक कलह घटना की वजह है. मामले की और भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में ग्वालियर के युवक की भी मौत, एक बुजुर्ग महिला भी है लापता