Crime News: 'तमंचे पर डिस्को’ का खुमार युवाओं के लिए पड़ा महंगा, Reel बनाने वाले पुलिस के रडार पर

Niwari News: सोशल मीडिया पर वायरल गैंगस्टर स्टाइल की रील बनाने के चक्कर में निवाड़ी के युवक बुरी तरह फंस गए हैं. वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले युवकों की पुलिस तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रील बनाने वाले युवकों की जांच में लगी पुलिस

Niwari Viral Video: रील बनाने का शौक कब कानून को चुनौती देने लगता है, ये सवाल अक्सर लोगों के मन में आती ही नहीं है. नियम, कायदा और कानून को ताक पर रखकर लोग रील बनाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले से सामने आया है. रील्स और वायरल स्टंट की इस दौड़ में कुछ युवक अब हथियारों के साथ अपराध का स्टाइल दिखाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर बंदूक लहराने और फायरिंग की रील अपलोड करना जिले के कुछ युवकों को भारी पड़ गया है. पुलिस अब इन युवकों की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चंदेली टौरिया गांव का बताया जा रहा है. सामने आये इस वीडियो में एक युवक खुलेआम अवैध तमंचा लेकर नाचते हुए हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मकसद साफ है, खुद को 'गैंगस्टर' की तरह दिखाना और समाज में दहशत फैलाना. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो की गहन जांच शुरू कर दी गई है और युवक की पहचान की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: मंदिर में घुसकर खुलेआम दादागिरी का वीडियो वायरल, पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप

गंभीर नियमों का उल्लंघन

इस मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह रील सिर्फ मजाक नहीं है, बल्कि आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई का मामला बनता है. निवाड़ी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि इस तरह का फैशन कानून की नजर में अपराध है और किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि सोशल मीडिया की रेस में युवा किस दिशा में जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भीषण सड़क हादसे से सहमा सागर, तेज रफ्तार कंटेनर ने दो युवकों और दो गायों को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article